scorecardresearch
 

स्विट्जरलैंड: नकली नोटों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर

स्विस बैंकों में कथित तौर पर भारतीयों का काला धन जमा है. इसी बीच आई एक रिपोर्ट ने नया खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्विटजलैंड में पकड़े गए जाली नोटों में यूरो और अमेरिकी डॉलर के बाद तीसरे नंबर पर भारतीय करेंसी है.

Advertisement
X

स्विस बैंकों में कथित तौर पर भारतीयों का काला धन जमा है. इसी बीच आई एक रिपोर्ट ने नया खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्विटजलैंड में पकड़े गए जाली नोटों में यूरो और अमेरिकी डॉलर के बाद तीसरे नंबर पर भारतीय करेंसी है.

Advertisement

स्विट्जरलैंड सरकार को अपने देश में अच्छी खासी संख्या में पकड़े गए जाली भारतीय करेंसी नोटों से निपटना पड़ रहा है। स्विट्जरलैंड के फेडरल आफिस अॉफ पुलिस द्वारा हाल में जब्त मुद्रा पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2013 में यूरो के 2,394 नकली नोट जबकि 1,101 नकली डॉलर बरामद हुए.

स्विट्जरलैंड में 2013 में भारतीय रुपये के 403 नोट बरामद हुए. इसमें 380 नोट 500 रुपये के जबकि 23 नोट 1,000 रुपये के थे. रिपोर्ट के मुताबिक, 2012 के मुकाबले इनकी संख्या में भारी गिरावट आई जबकि फेडपोल को रुपये के 2,624 नकली नोट मिले थे और रुपया बरामद नकली करेंसी की सूची में दूसरे नंबर पर था. उस साल दूसरे नंबर पर 5,284 नकली अमेरिकी डॉलर बरामद हुए थे जबकि यूरो तीसरे नंबर पर था.

 

Advertisement
Advertisement