भारतीय मूल के विवादास्पद लेखक सलमान रश्दी ने अमेरिका के न्यूयार्क में ग्राउंड जीरो के समीप मस्जिद के निर्माण का खुलकर समर्थन किया है.
ज्यादातर अमेरिकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के समीप इस प्रस्तावित मस्जिद के निर्माण का विरोध किया है क्योंकि वर्ष 2001 में 11 सितंबर को आतंकवादियों ने वर्ल्ड ट्रेट सेंटर को निशाना बनाया था. इस विरोध के बाद विवाद उत्पन्न हो गया है.
रश्दी ने यहां एक पुस्तक समारोह में कहा, ‘यह एक मूखर्तापूर्ण दलील है.’ न्यूयार्क पोस्ट ने रश्दी के हवाले से कहा, ‘सही मायने में वे मस्जिद बनाने में कामयाब हों.’ लेखक ने कहा कि मस्जिद को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के समीप होने संबंधी विवाद का कोई मतलब नहीं है क्योंकि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के अंदर भी एक मस्जिद है.
रश्दी ने कुरान जलाने की योजना (अब रद्द) की निंदा की. वह कल यहां अपना विचार व्यक्त कर रहे थे.