scorecardresearch
 

बम ही था रूसी विमान में, पुतिन बोले- आतंकी जहां भी छिपे हों, मार देंगे

पिछले महीने रूस का जो विमान मिस्र के सिनाई में गिरा था, वह आतंकी हमला ही था. पुतिन ने कहा- हमलावरों को खोजने के लिए हम धरती पर किसी भी जगह जाएंगे और उन्हें सजा देंगे.

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन
व्लादिमीर पुतिन

पिछले महीने रूस का जो विमान मिस्र के सिनाई में गिरा था, वह आतंकी हमला ही था. 17 दिन की जांच के बाद रूसी खुफिया प्रमुख अलेक्सांद्र बोर्तिनकोव ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यह जानकारी दी. 31 अक्टूबर को हुए इस हमले में विमान में सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई थी. इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement

पुतिन ने दिया यह आदेश
जानकारी पाकर पुतिन आगबबूला हो गए. उन्होंने अपनी खास टीम को आदेश दिया है कि विमान को उड़ाने वाले लोग जहां कहीं भी हों, उन्हें ढूंढ़ा जाए और सबक सिखाया जाए. पुतिन ने बाकायदा फेडरल सिक्योरिटी सर्विस की ओर से आधिकारिक बयान जारी करवाया. इसमें कहा गया है कि 'हमें उनके नाम जानने की जरूरत है. वे जहां भी छिपे होंगे, हम उन्हें हर जगह ढूंढ़ेंगे. हम धरती पर किसी भी जगह जाएंगे और उन्हें सजा देंगे.

50 लाख डॉलर का इनाम
रूसी सरकार ने उन आतंकियों पर 50 लाख डॉलर का इनाम भी रखा है. कहा है कि जो कोई भी आतंकियों तक पहुंचने में मदद करेगा, उसे यह इनाम दिया जाएगा. पुतिन ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब रूस किसी बर्बर आतंकी हमले का सामना कर रहा है. हमें सबक सिखाना आता है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय को सौंपा जिम्मा
पुतिन ने विदेश मंत्रालय को भी इस ऑपरेशन से जोड़ दिया है. उन्होंने मंत्रालय से कहा है कि रूस के सभी सहयोगी देशों से संपर्क साधा जाए और उनसे कहा जाए कि इन हत्यारों को खोजने और उन्हें पकड़ने में रूस की हर संभव मदद करें.

क्या कहती है खुफिया रिपोर्ट
रूस की खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान पर एक देसी बम रखा गया था. बोर्तनिकोव ने कहा, 'एक किलो टीएनटी शक्ति का एक देसी विस्फोटक विमान पर फटा. इसी कारण विमान के परखच्चे उड़ गए. मैं निश्चित कह सकता हूं कि यह एक आतंकवादी करतूत थी .' विमान के ब्लैक बॉक्स से भी बम के संकेत मिले थे.

Advertisement
Advertisement