रूस के पर्म शहर के एक नाइट क्लब में शुक्रवार देर रात हुए विस्फोट में सौ से अधिक लोगों की मौत हो गयी जबकि 135 अन्य घायल हो गये. सरकारी वेस्ती टेलीविजन के मुताबिक विस्फोट और उसके बाद आग लगने से करीब 111 लोग मारे गये जबकि 135 घायल हो गये, जिनमें से 85 गंभीर रूप से घायल हैं.
स्थानीय पुलिस के हवाले से इतर तास ने कहा कि कैफे में जिस समय विस्फोट हुआ उस समय उसमें 200 से अधिक लोग थे. इनमें अधिकांश कैफे कर्मी और उनके परिवार के सदस्य थे. उन्होंने बताया कि ये सभी कैफे के अंदर नाइट क्लब की आठवीं वषर्गांठ मना रहे थे. आतिशबाजी को विस्फोट का कारण माना जा रहा है.
वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी व्लादमीर के हवाले से बताया गया है कि कैफे के निर्देशों का उल्लंघन कर आतिशबाजी की गयी जिससे यह हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अधिकांश लोगों की मौत कार्बन मोनोआक्साइट गैस के कारण हुई है.