रूस ने रविवार को आधिकारिक रूप से उन खबरों खंडन किया है, जिसमें कहा गया कि उसने गोवा और भारत को पर्यटन के लिहाज से सुरक्षित स्थलों की सूची से बाहर कर दिया था. गोवा स्थित रूसी सूचना केंद्र ने इस बाबत बयान जारी कर कहा कि पूर्व में दिए गए उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया था.
केंद्र की प्रमुख एकटरीन बेलियाकोवा ने कहा, 'हमारे बयान में सुरक्षित स्थलों की सूची से भारत को बाहर करने जैसी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि भारतीय मीडिया में बहुत सी जगहों पर ऐसा लिखा गया.' गोवा स्थित यह केंद्र गोवा आने वाले हजारों रूसी पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन की तरह कार्य करता है. यह मुंबई में रूसी वाणिज्य दूतावास द्वारा संचालित है.
गौरतलब है कि रविवार को रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के हवाले से भारतीय मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि रूस ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पर्यटन यात्रा के लिए सुरक्षित माने जाने वाले देशों की लिस्ट से भारत को बाहर कर दिया है. एक बयान के मुताबिक कहा गया कि शनिवार को गोवा में रूसी सूचना केंद्र ने रिवाइज एडवाइजरी जारी कर मिस्र और टर्की को ब्लैकलिस्ट किए जाने की बात कही थी.