महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर रूस ने एक विशेष डाक टिकट जारी किया है. इस टिकट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 4 सितंबर को लॉन्च किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 सितंबर को दो दिन की रूस यात्रा पर थे. उस दौरान रूस ने महात्मा गांधी पर डाक टिकट लॉन्च किया था. जिसे रूस ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जारी किया है.
#Russia issues a special stamp on the occasion of @Mahatma150. The stamp was launched by President Putin in presence of Prime minister @narendramodi in Vladivostok on Sep 4, 2019. @KremlinRussia_E @PMOIndia @MEAIndia @IndianDiplomacy @ani_digital @DDNewsLive @WIONews @mfa_russia pic.twitter.com/2RNwFObVJo
— India in Russia (@IndEmbMoscow) October 2, 2019
वहीं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यूएन ने भी इस मौके को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता को बड़े अभियान के रूप में अपनाया है.
इसके अलावा न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लेख भी छपा. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने लेख में बताया है कि क्यों आज दुनिया और भारत को गांधी के विचारों की जरूरत है.