scorecardresearch
 

'पुतिन के खिलाफ हूं... कृपया मेरी मदद करें', ओडिशा में पोस्टर के साथ दिखा रूसी नागरिक

ओडिशा की भुवनेश्वर रेलवे पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जीआरपी के पास ऐसे रूसी के बारे में कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं है. नवंबर के महीने में हमने पहली बार स्टेशन में पोस्टर के साथ आदमी को देखा था. हमने उसका पासपोर्ट सत्यापित किया. वह यात्रियों से पैसे मांग रहा था. हमने उसकी डिटेल की पुष्टि की और उसे उस समय पुरी वापस भेज दिया था."

Advertisement
X
ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर दिखा रूसी नागरिक
ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर दिखा रूसी नागरिक

ओडिशा के राजगढड में दो रूसी पर्यटकों की रहस्यमय मौतों के मामला लगातार सुर्खियों में है. इस बीच राज्य में ही एक रूसी नागरिक को पुतिन विरोधी पोस्टर के साथ देखा गया है. दरअसल, शुक्रवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के बाहर 60 साल के एक व्यक्ति को देखा गया. जिसके हाथ में एक पोस्टर भी था. इस पोस्ट पर लिखा था, "मैं रूसी शरणार्थी हूं. मैं युद्ध के खिलाफ हूं और पुतिन के खिलाफ हूं. मैं बेघर हूं. कृपया मेरी मदद करें." सोशल मीडिया पर इस शख्स की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इससे पहले भी नवंबर में इस युवक को स्टेशन पर देखा गया था. इसके कई दिनों बाद उसे दोबारा देखा गया. 

Advertisement

पुलिस ने इससे पहले उसके लापता होने की सूचना को खारिज कर दिया था. भुवनेश्वर पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, "भुवनेश्वर से किसी रूसी के लापता होने की कोई पुलिस शिकायत नहीं मिली है. हम जीआरपी से भी जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक हमें जो पता चला है, वह यह है कि यह व्यक्ति रूसी नागरिक है और पिछले कुछ समय से यहां ओडिशा में रहा है. उन्हें एक महीने पहले भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भी इसी पोस्टर के साथ देखा गया था. हम उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं."

रेलवे पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने आजतक को जानकारी दी कि जीआरपी के पास ऐसे रूसी के बारे में कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं है. अधिकारी ने कहा, "नवंबर के महीने में हमने पहली बार स्टेशन में पोस्टर के साथ आदमी को देखा था. हमने उसका पासपोर्ट सत्यापित किया. वह यात्रियों से पैसे मांग रहा था. हमने उसकी डिटेल की पुष्टि की और उसे उस समय पुरी वापस भेज दिया. तब से वह अपने ग्रुप के साथ पुरी में रह रहा है. इस घटना का रायगड़ा की घटना से कोई लेना-देना नहीं है."

Advertisement
Advertisement