समझा जाता है कि ब्लादीमिर पुतिन ने भारत के वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से यहां एक मुलाकात के दौरान कहा कि रूस की पांचवी पीढ़ी का युद्धक विमान अमेरिकी संस्करण से कहीं अधिक उन्नत तथा सस्ता होगा.
रूस का सुखोई कॉरपोरेशन भारत के हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ मिलकर पांचवीं पीढी के युद्धक विमान का विकास कर रहा है. पांचवीं पीढ़ी का यह विमान अमेरिका के एफ-22 रैप्टर और एफ-35 लाइटनिंग 2 को चुनौती पेश करेगा.
यूएस एफ-22 रैप्टर विश्व का अबतक का एकमात्र पांचवीं पीढी का युद्धक विमान है. शर्मा रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर यहां आये थे. कल उन्होंने नोवो ओगोरयोवो स्थित आवास पर पुतिन के साथ 75 मिनट तक मुलाकात की. आनंद शर्मा ने कहा कि रक्षा परियोजनाओं के संबंध में विचार विमर्श हुआ लेकिन उन्होंने इस संबंध में जानकारी नहीं दी.
पुतिन जब शर्मा से बातचीत कर रहे थे तो उस समय उप उद्योग मंत्री डेनिस मांतुरोव उनकी सहायता कर रहे थे. भारत के साथ रक्षा संबंधी परियोजनाओं की देख का जिम्मा डेनिस मांतुरोव को है.