scorecardresearch
 

ट्रंप के भारत दौरे से पहले शिवसेना का निशाना- अमेरिका ने दिया भारत को आर्थिक झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए सरकार को नसीहत दी है. सामना ने कहा है कि विकासशील देश होने के नाते भारत को आज तक अपने उत्पादन और निर्यात के लिए अमेरिका से टैक्स में बड़ी छूट मिलती थी. अब भारत के अमेरिकी व्यापार को जबरदस्त झटका लगा है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- AP)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- AP)

Advertisement

  • डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर शिवसेना ने केंद्र को दी नसीहत
  • कहा- ट्रंप के लिए बिछाई जा रही कालीन, उन्होंने दिया झटका
  • भारत के अमेरिकी व्यापार को लगा है जबरदस्त झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आने वाले हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. इस दौरान वे अहमदाबाद और नई दिल्ली में रहेंगे. ट्रंप की इस यात्रा पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र में केंद्र सरकार को नसीहत दी है.

शिवसेना ने लिखा है कि अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप अपने मनमौजी व्यवहार के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. दस दिन बाद भारत के दौरे पर आने के पहले ट्रंप ने फिर से एक बार अपनी उसी अदा का परिचय दिया है. इस बार उनका ये व्यवहार उनके बोलने से नहीं, बल्कि उनके कृत्य से सामने आया है. भारत में ट्रंप का जोरदार स्वागत करने के लिए कालीन बिछाई जा रही है, इसी दौरान अमेरिका ने विकासशील देशों की सूची से भारत का नाम हटा दिया है.

Advertisement

सामना ने लिखा कि विश्व व्यापार संगठन के कंधे पर बंदूक रखकर अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि समिति (यूएसटीआर) ने विकासशील देशों की सूची से भारत का नाम अलग कर दिया है. इसे भारत के लिए बड़ा आर्थिक झटका कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Trump India Tour: दौरे से पहले ट्रंप ने भारत को दिया ये बड़ा झटका, निर्यात में सहूलियत की उम्मीद खत्म

भारतीय व्यापारियों को ट्रंप का झटका

सामना ने लिखा है कि विकासशील देश होने के नाते भारत को आज तक अपने उत्पादन और निर्यात के लिए अमेरिका से टैक्स में बड़ी छूट मिलती थी. अब भारत के अमेरिकी व्यापार को जबरदस्त झटका लगा है. अमेरिका से टैक्स में सब्सिडी मिलने के दरवाजे बंद होने के कारण कई वस्तुओं के निर्यात हेतु भारत को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ेगी. सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत के सारे वैश्विक व्यापारियों को भी इसका दुष्परिणाम भोगना होगा.

कई विकासशील देशों पर ट्रंप का वार

सामना ने जिक्र किया है कि विकासशील देशों को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) व्यापार वृद्धि के लिए सब्सिडी या सहूलियत देता है. ये सहूलियतें ट्रंप के आंखों की किरकिरी बनी हुई थीं. इसीलिए भारत, चीन और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों को विकासशील देशों की सूची से अमेरिका ने बाहर कर दिया है.

Advertisement

केम छो ट्रंप का भव्य कार्यक्रम

सामना ने लिखा कि इस कड़े निर्णय के लिए ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत दौरे का मुहूर्त चुनना बड़ा धक्का है. किसी भी राष्ट्र का प्रमुख जब दूसरे देश की यात्रा पर जाता है तब कुछ सकारात्मक करने का रिवाज है. पुराने जमाने में राजा-महाराजाओं की ओर से मिठाई की टोकरियां भेजने का प्रचलन था. वही शिष्टाचार आज भी कुछ अलग तरीके से निभाया जाता है.

हालांकि अमेरिका ने इस परंपरा को तोड़ दिया है. 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आ रहे हैं. ह्यूस्टन में ‘हाऊडी मोदी’ की तर्ज पर ‘केम छो ट्रंप’ का भव्य-दिव्य समारोह अमदाबाद में होना है. दूसरे दिन ट्रंप राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे.

ट्रंप ने दिया मिठाई की जगह कड़वा करेला

शिवसेना ने कहा कि ट्रंप के भारत में स्वागत समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की कोई कोर-कसर न रहने पाए, इसके लिए केंद्र सरकार और गुजरात सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. खुद प्रधानमंत्री मोदी स्वागत समारोह की तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण कर रहे हैं. ट्रंप के इस दौरे से भारत और अमेरिका का संबंध प्रगाढ़ होगा, ऐसी आशा व्यक्त की जा रही थी कि ट्रंप ने मिठाई की जगह वैश्विक व्यापार क्षेत्र में भारत को झटका देने वाले कड़वे करेले का पिटारा भारत को भेंट कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात में जिस मोटेरा स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, क्या है उसकी खासियत?

अमेरिका में वर्ष के अंतिम महीनों में अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. चुनाव जीतने के लिए अमेरिकियों के मन को जीतने का एकसूत्रीय कार्यक्रम ट्रंप ने चलाया हुआ है. इसीलिए अमेरिकन कंपनियों का नुकसान टालने के लिए भारती उद्योगपतियों की कमर तोड़नेवाला निर्णय उन्होंने लिया है.

ट्रंप ने फेंकी गुगली- भारत के लिए धर्म संकट

सामना में लिखा गया है कि दाओस में आयोजित विश्व आर्थिक परिषद में भी ट्रंप ने कहा कि अगर भारत और चीन विकासशील देश होंगे तो अमेरिका भी विकासशील देश ही है. ऐसा कहकर उन्होंने दुनिया को चौंका दिया. भारत का वैश्विक व्यापार 0.5 प्रतिशत बढ़ गया है और भारत अब ‘जी-20’ नामक शक्तिशाली देशों के संगठन का सदस्य है. इसलिए भारत अब विकासशील नहीं, बल्कि विकसित देशों की श्रेणी में आता है, ट्रंप प्रशासन ने ऐसी गुगली फेंकी है. भारत के लिए ये बड़ा धर्मसंकट है.

भारत की 28 प्रतिशत आबादी गरीब

सामना ने लिखा कि विकसित देश बताते हुए तालियां बजानी हो तो भारत की 28 प्रतिशत जनता आज भी विपन्नावस्था में रह रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वच्छता और गरीबी निर्मूलन जैसे सभी क्षेत्रों में विकसित देशों की तुलना में भारत कोसों दूर है. विकसित होना शेष है और विकासशील होने के नाते मिलनेवाले लाभ भी बंद हो गए. हालांकि मोदी और ट्रंप की पक्की दोस्ती को देखते हुए ट्रंप ने विकासशील देशों का दर्जा निकाल लेनेवाला जो कड़वा करेला भिजवाया है, हमारे प्रधानमंत्री उसका मिठाई में रूपांतरण करने में सफल होंगे, ऐसा विश्वास जताने में कोई आपत्ति नहीं है.

Advertisement
Advertisement