scorecardresearch
 

'सामना' में मोदी पर तंज, उद्धव ने लिखा- हिंदुत्व के घोड़े पर सवार मोदी की नजर लालकिले पर

शिवसेना ने नरेंद्र मोदी पर एक नया तीर छोड़ा है. मोदी के भाषण की आलोचना करते हुए उद्धव ठाकरे ने शिवसेना मुखपत्र 'सामना' में व्यंग्य किया है कि वो जिस तरह प्रधानमंत्री की आलोचना करते हैं, ऐसा लगता है कि उनके सत्ता में आते ही सारे हालात सुधर जाएंगे.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

शिवसेना ने नरेंद्र मोदी पर एक नया तीर छोड़ा है. मोदी के भाषण की आलोचना करते हुए उद्धव ठाकरे ने शिवसेना मुखपत्र 'सामना' में व्यंग्य किया है कि वो जिस तरह प्रधानमंत्री की आलोचना करते हैं, ऐसा लगता है कि उनके सत्ता में आते ही सारे हालात सुधर जाएंगे.

Advertisement

लालकृष्ण आडवाणी का हवाला देते हुए 'सामना' में लिखा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन वैसी आलोचना से बचा जाना चाहिए था. उद्धव ठाकरे ने लिखा, 'पीएम की आलोचना को लेकर मोदी विवादों में घिर गए हैं. हालांकि मनमोहन सिंह ऐस शख्सियत हैं जिनकी आलोचना होनी चाहिए लेकिन आडवाणी जी खुद कह चुके हैं कि स्वतंत्रता दिवस के दिन ऐसी आलोचनाओं से बचा जाना चाहिए था.'

सामना में आगे लिखा गया, 'मोदी ने प्रधानमंत्री का मजाक बनाया. मोदी ने कहा कि अगर गुजरात और दिल्ली में रेस हो तो गुजरात जीतेगा. लेकिन ये रोचक बात है कि इस पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्या कहते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि मोदी के राज में गुजरात का विकास हुआ है. लेकिन जब बात दिल्ली में रेस की बात आती है तो हमेशा ऐसा नहीं होता कि फ्रंट रनर ही जीते.'

Advertisement

उद्धव के मुताबिक, 'आक्रामक शैली मनमोहन सिंह को सूट नहीं करती है और मोदी सीधे भावनाओं पर प्रहार करते हैं. लेकिन आडवाणी खुद इस पर बात पर सवाल उठा चुके हैं कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्या इस तरह से पीएम पर वार करना सही था. आडवाणी देशभक्त होने के साथ अनुभवी भी हैं. बीजेपी आज उनके दम पर यहां तक पहुंची है. आडवाणी हमेशा से नेशनल पॉलिटिक्स में लिप्त रहे हैं, इसलिए उनका अपना नेशनल नजरिया भी है.'

उद्धव ने मोदी की तुलना एचडी देवगौड़ा से करते हुए कहा, 'जिस तरह से देवगौड़ा मुख्यमंत्री से सीधे प्रधानमंत्री बन गए थे वैसे ही मोदी भी दिल्ली की गद्दी के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन ये उनका अंदरूनी मामला है. मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ चिंगारी लगा दी है. लेकिन कई बार चिंगारी लगाने वाला खुद ही जल जाता है. मोदी खुद समझदार हैं, उन्हें सलाह देने की जरूरत नहीं है. हिंदुत्व के घोड़े पर सवार होकर मोदी लालकिले पर नजर गड़ाए हुए हैं.'

उद्धव ने कहा, 'मोदी के भाषण से पाकिस्तान की नींदें उड़ी कि नहीं ये तो हाफिज सईद ही जानते हैं लेकिन हमने सुना है कि कांग्रेस के मंत्रियों ने नींद की गोलियां जरूर मंगाई हैं मोदी के भाषण के बाद!!'

Advertisement
Advertisement