scorecardresearch
 

सबरीमाला: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की समर्थक 30 लाख महिलाएं बनाएंगी 620 किमी लंबा वॉल

केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश देने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का राज्य के कई हिंदुत्ववादी संगठन और राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं. लेकिन अब इस निर्णय के समर्थन में वामपंथी दलों की समर्थक महिलाएं एक ह्यूमन चेन बनाने जा रही हैं.

Advertisement
X
सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की समर्थक महिलाएं (फोटो: Twitter/Shubha Shamim)
सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की समर्थक महिलाएं (फोटो: Twitter/Shubha Shamim)

Advertisement

केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने का बीजेपी और हिंदुत्ववादी संगठनों से जुड़े लोगों की ओर से व्यापक विरोध किया जा रहा है. लेकिन अब राज्य की वामपंथी सरकार के नेतृत्व में कई ऐसे संगठन सामने आए हैं जो इसको प्रतिगामी मानते हुए महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिए जाने की मांग कर रहे हैं. आज यानी मंगलवार को 30 लाख महिलाएं राज्य के कासरगोड़ से तिरुअनंतपुरम तक 620 किमी लंबा एक 'वुमन्स वॉल' बनाएंगी.

राज्य की सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) सरकार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा. मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार का कहना है कि वह किसी को भी केरल को 'अंधेरे युग' में ले जाने की इजाजत नहीं देगी और सभी महिलाओं को समान अधिकार है. राज्य सरकार के सामने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कराने की चुनौती है. खासकर यह देखते हुए कि बीजेपी के अलावा कांग्रेस के भी कई नेता इसका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि पहले सबरीमाला मंदिर में रजस्वला स्त्र‍ियों को जाने की इजाजत नहीं थी और 10 साल से छोटी या 50 साल से ऊपर की महिला ही भगवान अयप्पा के इस मंदिर में जा सकती थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस रोक को खत्म कर दिया. हालांकि मंदिर के पुजारी और तमाम संगठन परंपराओं की दुहाई देते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध कर रहे हैं.

अब वामपंथी दलों द्वारा समर्थित यह महिला दीवार इसी की प्रतिक्रिया माना जा रहा है. इस वुमेन्स वॉल को सीपीएम और सीपीआई जैसे वाम दलों का समर्थन मिल रहा है. यह वुमेन्स वॉल बनाकर राज्य की वामपंथी सरकार हिंदुत्ववादी ताकतों को जवाब देना चाहती है.

Advertisement
Advertisement