सबरीमाला मंदिर में आज सदियों पुरानी परंपरा टूट गई. करीब 40 साल की दो महिलाओं ने आज सुबह भगवान अयप्पा के दर्शन किए. महिलाओं के दर्शन करने के बाद मंदिर के आसपास तनाव की स्थिती बनी हुई है. सबरीमाला मंदिर को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. हालांकि, शुद्धिकरण के बाद मंदिर के पट खोल दिए गए हैं. सादी वर्दी में आईं दोनों महिलाओं के साथ प्रवेश के समय पुलिस भी थी. इन्होंने आधी रात में ही पहाड़ी की चढ़ाई की. सुबह पौने चार बजे इन दोनों महिलाओं ने मंदिर की सीढ़ियां चढ़नी शुरू की, दर्शन किए और चुपचाप सबरीमाला से निकल गईं.
बता दें कि बिन्दू और कनकदुर्गा नाम की दो महिलाओं ने भगवान अयप्पा के दर्शन किए. ये महिलाएं उसी आयु वर्ग की हैं, जिस पर अब तक प्रतिबंध लगा हुआ था. हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने 10-50 आयु वर्ग की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने पर लगी रोक को हटा दिया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ संगठनों द्वारा न्यायालय के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है.
LIVE Updates...
> सबरीमाला मंदिर को शुद्धिकरण के लिए एक घंटे के लिए बंद किया गया था. मंदिर का शुद्धिकरण करने के बाद मंदिर को खोल दिया गया है.
> केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, यह सच है, महिलाओं ने मंदिर में दर्शन किए हैं.' केरला पुलिस ने मल्लापुरम में मंदिर में दर्शन करने वाली महिला कनकदुर्गा के घर की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की है ताकि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न झेलना पड़े. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई बार महिलाओं ने भगवान अय्यपा के दर्शन की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी.
> केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि सरकार ने पुलिस से कहा है कि जो भी महिला मंदिर में एंट्री करना चाहती हैं, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए. वहीं, केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने कहा कि करीब 40 वर्षीय दो महिलाओं ने मंदिर में दर्शन किया. यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि वो उन्हें सुरक्षा प्रदान करें. हमने भी यही किया.
> दरअसल, सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं की एंट्री पर रोक है. सुप्रीम कोर्ट ने समानता के अधिकार के आधार पर सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर रोक को हटा दिया था. उसके बाद भी इस मंदिर में महिलाओं को एंट्री नहीं मिल रही थी. इस बीच दो महिलाओं के मंदिर प्रवेश पर सियासी पार्टियां अपनी राजनीतिक जमीन के हिसाब से इस परंपरा के समर्थन और विरोध में खड़ी नजर आ रही हैं.
> कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा कि सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने वाली दोनों महिलाओं को मैं सलाम करती हूं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई बार महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की कोशिश की. लेकिन, कामयाबी नहीं मिली. इस कोशिश में हिंसक झडपें भी हुईं. खुद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर अपनी राय खुलकर रखी थी.
> पीएम मोदी ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर कहा कि सबरीमाला ही नहीं देश में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां पर परंपरा के मुताबिक पुरुषों की एंट्री प्रतिबंधित है. वहां इसका पालन किया जाता है. इस पर किसी को समस्या नहीं होती. अगर लोगों की आस्था है कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश न हो तो उसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए. मोदी ने कहा कि महिला जज ने सबरीमाला मामले पर जो फैसला दिया है उसे भी देखा जाना चाहिए.
बता दें कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मामले पर सुनवाई के लिए बनी 5 जजों की पीठ में एकमात्र महिला जज ने इसका विरोध किया था. महिला जज इंदु मल्होत्रा ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के फैसले पर असहमति जताते हुए कहा था कि अदालत को धार्मिक मुद्दों में दखल नहीं देना चाहिए.