पूर्व जद(यू) नेता साबिर अली ने बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ मानहानि का केस वापस ले लिया है. साबिर आज यहां नकवी से मिले भी हैं. इन दोनों नेताओं की मुलाकात से कयास लगाए जा रहे हैं कि साबिर अली की बीजेपी में वापसी हो सकती है.
इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान नकवी ने ही साबिर अली को बीजेपी में शामिल किए जाने का विरोध किया था. नकवी ने साबिर अली को इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी यासीन भटकल का करीबी तक बता दिया था. नकवी के विरोध के चलते 24 घंटे के भीतर ही साबिर अली की बीजेपी की सदस्यता रद्द करनी पड़ी थी.
हालांकि, साबिर अली ने कोर्ट में नकवी के खिलाफ मानहानि की शिकायत की और अदालत ने इस मामले में नकवी को समन भी भेज दिया और 9 जुलाई को कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया.
क्या कहा था नकवी ने?
राज्य सभा सांसद नकवी ने ट्वीट किया था, 'आतंकी भटकल का दोस्त बीजेपी में शामिल हुआ, जल्द ही दाऊद को भी स्वीकार कर लिया जाएगा.' नकवी के इस ट्वीट के बाद 29 मार्च को बीजेपी ने अली की सदस्यता रद्द कर दी. साबिर अली ने कहा था कि वह आरोपी के ट्वीट से बुरी तरह आहत और स्तब्ध हुए जो कि बड़े राष्ट्रीय दैनिक अखबारों के 29 और 30 मार्च के अंकों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई.