scorecardresearch
 

Sabrimala Temple: सबरीमाला में भगवान अयप्पा के दर्शन की कोशिश फिर नाकाम

sabrimala temple women सबरीमाला मंदिर में रविवार के बाद सोमवार को भी कुछ महिलाओं ने जाने का प्रयास किया, लेकिन भक्तों के जबरदस्त विरोेध के कारण पुलिस को इन महिलाओं को वापस भेजना पड़ा.

Advertisement
X
Samrimala Temple Row
Samrimala Temple Row

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की भगवान अयप्पा के दर्शन की एक और कोशिश नाकाम हो गई. सोमवार को मंदिर की तरफ बढ़ रही महिलाओं का विरोध किया गया, जिसके बाद 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं को पुलिस ने वापस भेज दिया. इससे पहले रविवार को भी कुछ महिलाओं ने पंबा से मंदिर जाने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन लोगों के विरोध के चलते उन्हें लौटना पड़ा था.

सोमवार को भी दो महिलाएं पंबा शहर से पहाड़ी की ओर बढ़ने लगीं, जहां सबरीमाला मंदिर स्थित है. महिलाओं के आगे बढ़ते ही उनका जबरदस्त विरोध होने लगा. पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इन दो महिलाओं को वापस भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिलाएं पहाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रही थीं, जिसका वहां मौजूद लोगों ने घोर विरोध किया और हालात नियंत्रण में रखने के लिए इन महिलाओं को वापस ले जाना पड़ा.

Advertisement

रविवार को भी की थी कोशिश

रविवार (23 दिसंबर) को 11 महिलाओं के एक समूह ने भी मंदिर जाने का प्रयत्न किया था, लेकिन उनका विरोध किया गया. महिलाओं के इस समूह का नेतृत्व सेल्वी कर रही थीं, जिनका संबंध तमिलनाडु के मनिति महिला समूह से है. भक्तों द्वारा पहाड़ी पर चढ़ने से उन्हें रोकने और भगाने पर इन महिलाओं को पंबा से मदुरै के लिए वापस जाने को बाध्य होना पड़ा.

10 से 50 साल के बीच की उम्र वाली ये 11 महिलाएं भगवान अय्यपा के दर्शन के लिए पंबा शहर सुबह 5.30 बजे पहुंच गई थीं. ये महिलाएं रविवार सुबह 11 बजे पंबी में ही बैठी रहीं और पहाड़ी की चढ़ाई के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग करती रहीं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हर उम्र की महिलाओं को मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने का आदेश दिया है, बावजूद इसके भगवान अयप्पा के भक्त महिलाओं को एंट्री नहीं दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement