धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड में सचिन की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का विजय रथ रोक दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग के ट्वेंटी20 मैच में मुंबई इंडियंस के विजयी अभियान पर लगाम कसते हुए 24 रन से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाये रखीं.
कप्तान सचिन तेंदुलकर की मुंबई इंडियंस की अनुशासित गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के आगे टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स चेपक स्टेडियम में चार विकेट पर 165 रन ही बना सकी थी, लेकिन गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के शानदार प्रदर्शन के मेजबान टीम ने मुंबई को निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 141 रन ही बनाने दिये.
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और अब इस मैच में हारने के बावजूद नौ मैचों में सात जीत से 14 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रही मुंबई का अंतिम चार में पहुंचना तय है. चेन्नई की टीम इस जीत से 10 मैचों में 10 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर पहुंच गयी, जिससे उसकी अंतिम चार की उम्मीदें जीवंत हैं.{mospagebreak}
चेन्नई को मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आज धोनी के धुरंधरों ने इस शानदार जीत से मजबूत टीम से बदला भी चुकता कर लिया. मुंबई के स्पिनर हरभजन सिंह ने अंत में तीन गगनचुंबी छक्के और दो चौके जमाकर ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया, लेकिन यह जीत के लिये नाकाफी था.
अपने पसंदीदा मैदान पर तेंदुलकर नौवें ओवर में 38 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गये, लेकिन वह आर मैकलारेन (1) के रूप में सातवां विकेट गिरने के बाद 15वें ओवर में फिर बल्लेबाजी करने उतरे.
इससे पहले मुंबई इंडियंस की अनुशासित गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण के आगे चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग के टी20 मैच में चार विकेट पर 165 रन ही बना सकी.{mospagebreak}
पिछले आठ में से सिर्फ मैच एक गंवाकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही मुंबई की टीम ने चेन्नई की टीम को पिछले मैच की तरह शानदार बल्लेबाजी का दोहराव नहीं करने दिया, जिसमें मेजबान टीम ने पांच विकेट पर 246 रन बनाकर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था.
चेन्नई के ज्यादातर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत तो की, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. मुंबई के गेंदबाजों को अपने क्षेत्ररक्षकों का बेहतर सहयोग मिला, जिन्होंने कुछ बेहतरीन प्रयास कर चेन्नई के बल्लेबाजों को रन नहीं बटोरने दिये. टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद मैथ्यू हेडन 31 गेंद में 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 18 गेंद में 31 रन और एस बद्रीनाथ ने 22 गेंद में नाबाद 30 रन जोड़े.{mospagebreak}
चेन्नई के शीर्ष क्रम ने धीमी शुरूआत की और पिछले मैच के शतकवीर मुरली विजय 14 रन के स्कोर पर चौथे ओवर में हरभजन सिंह की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गये.
दूसरे सलामी बल्लेबाज हेडन भी शांत दिखे और मुंबई के गेंदबाजों ने भी उन्हें बल्ला घुमाने का ज्यादा मौका नहीं दिया, जिससे पांचवें ओवर तक बोर्ड पर केवल 35 रन बने थे. सुरेश रैना की तेजी से चेन्नई ने थोड़ी रफ्तार बढ़ायी. रैना ने नौवें ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर एक विशाल छक्का जड़ा, लेकिन दो गेंद के बाद ही डीप मिडविकेट पर शिखर धवन को कैच देकर विकेट गंवा बैठे. वह 18 गेंद में 23 रन ही बना सके.
दस ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 85 रन था. आठ विकेट हाथ में रहते हुए उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन मुंबई के गेंदबाज किरोन पोलार्ड ने दो गेंद में दो विकेट हासिल कर चेन्नई को करारा झटका दिया. रैना के बाद क्रीज पर उतरे धोनी ने कुछ बेहतरीन शाट से जल्दी जल्दी रन जुटाये, लेकिन पोलार्ड की गेंद को टाइम नहीं कर पाये और रिटर्न कैच दे बैठे. उनकी पारी में चार चौके लगे.
अगली गेंद पर हेडन की दो चौके और एक छक्के की शांत पारी का भी अंत हो गया, आर सतीश ने लांग आन पर पोलार्ड के ओवर में आसान कैच लपका. 14वें ओवर तक चेन्नई के चार विकट पर 119 रन थे.
पोलार्ड को हैट्रिक से महरूम करने वाले बद्रीनाथ और आईपीएल तीन में अपना पहला मैच खेल रहे माइकल हसी (15 गेंद में 14 रन) भी आखिर में विस्फोटक बल्लेबाजी नहीं कर पाये और अंतिम पांच ओवरों में केवल 41 रन बने.
बल्ले से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे पोलार्ड मुंबई की तरफ से सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. ब्रावो और हरभजन के नाम एक एक विकेट रहा.
टीम इस प्रकार है:
चेन्नई सुपर किंग्स: मैथ्यू हेडेन, मुरली विजय, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, माइक हस्सी, बद्रीनाथ, आर अश्विन, शाहदाब जकाती, डॉग बोलिंगर, सुदीप त्यागी और थिलन तुसारा
मुंबई इंडियंस: सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, सौरव तिवारी, राजगोपाल सतीश, अंबाती रायडू, डॉयन ब्रावो, किरोन पोलार्ड, रेयान मैक्लेरेन, हरभजन सिंह, मलिंगा और अबू नेचिम