रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर को भारतीय खेलों का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति चुना गया है. स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड की प्रभावशाली व्यक्तियों की वाषिर्क सूची में खेलों से जुड़े 50 व्यक्ति शामिल हैं जिनमें तेंदुलकर शीर्ष पर हैं. उनके बाद आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी दूसरे तथा फोर्स इंडिया के मालिक शराब व्यवसायी विजय माल्या तीसरे नंबर पर हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री और आईसीसी के भावी अध्यक्ष शरद पवार चौथे, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवें और बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर छठे स्थान पर हैं. भारतीय खेलों के 50 प्रभावशाली व्यक्तियों में से कुछ को सोमवार रात सम्मानित भी किया गया. इनमें तेंदुलकर, टेनिस तारिका सानिया मिर्जा (सूची में 50वें नंबर पर), बीजिंग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा (41वें), चर्चिल ब्रदर्स टीम के मालिक चर्चिल अलेमाओ (48वें) और डेम्पो स्पोर्ट्स टीम के मालिक श्रीनिवास डेम्पो (49वें नंबर) भी शामिल हैं.
तेंदुलकर ने इस अवसर पर कहा, ‘मैं देश के लिये दिल से क्रिकेट खेलना चाहता था. मैं अपने सपने को जी रहा हूं तथा दो तीन पीढ़ियों के साथ खेला हूं. मैं टीम का खास सदस्य बनना चाहता था और ऐसा हुआ.’ उन्होंने कहा कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाला पहला बल्लेबाज बनने के लिये उन्हें अब भी बधाई संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘वन डे में दोहरा शतक जड़ने में कई वर्ष लग गये. मुझे अब भी इसके लिये संदेश मिल रहे हैं. मैं बहुत रोमांचित हूं.
ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा से यह पूछने पर कि ओलंपिक खेलों का पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने के बावजूद वह अपने आप को शांत और एकाग्र कैसे रख पाते हैं, बिन्द्रा ने जवाब दिया, ‘मैंने इसके लिए 16 साल इतंजार किया है.’
इस बीच, कलाई की चोट से परेशान टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने कहा कि वह ठीक होने की प्रक्रिया में हैं और जल्दी ही राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी शुरू करेंगी. सानिया ने कहा, ‘मैं चोट से उबर रही हूं और अगले कुछ सप्ताह में वापसी कर सकती हूं.’ इस अवसर पर आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सह मालिकन प्रीति जिंटा को हीरो की एक क्रिकेट की गेंद भेंट की गई. प्रीति जिंटा को सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में 23वें स्थान पर रखा गया है.