सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर के चाहने वालों की कमी नहीं है, और फैन्स अलग-अलग तरीके से लता दीदी के लिए कुछ-कुछ ऐसा करते रहते हैं जो उन्हें खुश कर देता है. ऐसा ही कुछ उनके फैन सचिन पेडनेकर ने किया है.
सचिन ने लता दी के लिए एक खास पेंटिंग बनाई है. लता दी ने ये पेंटिंग अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस पेंटिंग में गणेश भगवान हारमोनियम बजा रहे हैं, जबकि लता दी गाना गा रही हैं.
लता दी ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा-
Namaskar. Ye ek painting jo mujhe facebook sachin pednekar ji ne bheji hai. Bohot sunder hai pic.twitter.com/MJAmcXxG1u
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 13, 2014