ब्रिटेन के क्रिकेट लेखक जान वुडकाक ने सचिन तेंदुलकर को वर्तमान समय का डान ब्रैडमैन करार देते हुए उम्मीद जतायी कि यह स्टार भारतीय बल्लेबाज इसी सप्ताह अपना 50वां टेस्ट शतक पूरा कर सकता है.
वुडकाक ने ‘द टाइम्स’ में अपने कालम में तेंदुलकर की रनों की असीम भूख की जमकर तारीफ की है और कहा कि उनकी तुलना ब्रैडमैन से करने से आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और उनकी उपलब्धियां कम नहीं होंगी.
उन्होंने लिखा है, ‘मेरा मानना है कि ब्रैडमैन भी आज तेंदुलकर की तरह खेलने में गर्व महसूस करते. हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि तेंदुलकर आज का ब्रैडमैन है.’
इस मशहूर क्रिकेट पत्रकार ने लिखा है, ‘पूरी संभावना है कि तेंदुलकर इस सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां टेस्ट शतक पूरा कर लेंगे जो कि अपने आप में बेजोड़ उपलब्धि होगी.
लेकिन यदि ब्रैडमैन ने भी इतनी ही टेस्ट पारियां (तेंदुलकर ने 280 पारियां खेली हैं जबकि ब्रैडमैन ने 80 पारियां खेली थी) खेली होती तो जिस दर से उन्होंने सैकड़े जड़े थे उस हिसाब से उनके नाम पर 100 के करीब शतक होते.’