scorecardresearch
 

वायु सेना दिवस समारोह में शरीक हुए 'ग्रुप कैप्टन' सचिन तेंदुलकर

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बतौर मानद ग्रुप कैप्टन गुरुवार को वायु सेना के 83वें स्थापना दिवस समारोह में शरीक हुए. दिल्ली के करीब गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स बेस स्टेशन पर आयोजित इस समारोह में सचिन को खास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया था.

Advertisement
X
एयरफोर्स के सैनिकों के साथ सचिन तेंदुलकर
एयरफोर्स के सैनिकों के साथ सचिन तेंदुलकर

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बतौर मानद ग्रुप कैप्टन गुरुवार को वायु सेना के 83वें स्थापना दिवस समारोह में शरीक हुए. दिल्ली के करीब गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स बेस स्टेशन पर आयोजित इस समारोह में सचिन को खास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया था.

Advertisement

भारतीय वायु सेना ने सचिन को ग्रुप कैप्टन के मानद ओहदे से नवाजा है. सचिन पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह मानद ओहदा मिला है. इस दौरान सचिन वायु सेना की वर्दी में शीर्ष अधिकारियों से मिलते नजर आए.

सचिन ने अपने फेसबुक पेज पर अधिकारियों के साथ तस्वीरें साझा की हैं और कहा कि उन्हें वायु सेना के समर्पण पर गर्व है.

 

 

Proud of the dedication of the #IndianAirForce. Every member plays the part to perfection. Thank you to each one of them for their commitment and many sacrifices.

Posted by Sachin Tendulkar on Wednesday, October 7, 2015
सचिन ने लिखा, 'मुझे वायु सेना के समर्पण पर गर्व है. हर व्यक्ति अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करता है. अनेकों बलिदानों और अतुलनीय समर्पण के लिए आप सबका धन्यवाद.'

अपने स्थापना दिवस पर वायु सेना ने फाइटर प्लेन्स का एअर शो आयोजित किया, जिसमें सी-17 ग्लोबमास्टर, सी-130 हरक्यूलिस, एमआई-17, एमआई-35 और भारत में निर्मित सूर्यकिरण विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. सुखोई विमानों के माध्यम से इस एयर शो का समापन किया गया.

Advertisement

पीएम मोदी ने किया अभिनंदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 83वीं वर्षगांठ के मौके पर वायु सेना के जवानों का अभिनंदन करते हुए कहा कि देश के लिए वायुसेना का योगदान महत्वपूर्ण है. मोदी ने जारी बयान में कहा, 'मैं वायुसेना दिवस पर अपने वायुसेना के जवानों का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने हमेशा ही अदम्य साहस और दृढ़शक्ति से देश की सेवा की है.'

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement