प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया और खुद आगे बढ़कर सफाई भी की. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने पीएम की चुनौती को स्वीकार किया और ‘स्वच्छ भारत’ मिशन में अपना योगदान भी दिया है. सचिन तेंदुलकर ने अपनी टीम के साथ सुबह 4.30 बजे मुंबई में सफाई की.
प्रधानमंत्री मोदी के कहने के अनुरूप मास्टर ब्लास्टर ने सफाई से पहले और सफाई करने का अपना 2.09 मिनट का एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया. इस वीडियो में सचिन बता रहे हैं कि सुबह के 4.30 बजे हैं और वे प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें सौंपी गई लीडरशिप की जिम्मेदारी को निभाने को तैयार हैं.
सचिन के साथ उनके दोस्त भी इस अभियान में उनका साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा, 'ये शुरुआत है और ये सिर्फ दो-तीन-चार दिन का काम नहीं है. इसके लिए महीने लगेंगे, साल भी लग जाएंगे, लेकिन हमें सफाई की पहल तो करनी होगी.'
जाहिर तौर पर देश को स्वच्छ रखना है तो सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने झाडू लगाया, सचिन तेंदुलकर भी सफाई में जुट गए हैं. ऐसे में अब आपको किसका इंतजार है...
देखिए सचिन तेंदुलकर का सफाई करते हुए वीडियो: