सचिन तेंदुलकर को बधाई संदेश भेजें"/> सचिन तेंदुलकर को बधाई संदेश भेजें"/> सचिन तेंदुलकर को बधाई संदेश भेजें"/>
 

टेस्ट रनों के सरताज बने सचिन तेंदुलकर

आखिरकार सचिन तेंदुलकर ने ब्रायन लारा के सर्वाधिक रनों के विश्व रिकार्ड को तोड़ ही दिया. सचिन को मोहाली टेस्ट के शुरू होने से पहले लारा के 11,953 रनों के सर्वाधिक रनों के रिकार्ड को तोड़ने के लिए 15 रनों की जरूरत थी. जिसे उन्होंने टेस्ट के पहले दिन के खेल में चायकाल के बाद के पहली गेंद पर तीन रन लेकर तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर को बधाई संदेश भेजें

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

आखिरकार सचिन तेंदुलकर ने ब्रायन लारा के सर्वाधिक रनों के विश्व रिकार्ड को तोड़ ही दिया. सचिन को मोहाली टेस्ट के शुरू होने से पहले लारा के 11,953 रनों के सर्वाधिक रनों के रिकार्ड को तोड़ने के लिए 15 रनों की जरूरत थी. जिसे उन्होंने टेस्ट के पहले दिन के खेल में चायकाल के बाद के पहली गेंद पर तीन रन लेकर तोड़ दिया. इतना ही नहीं, सचिन ने टेस्‍ट मैचों में 12 हजार रन के जादुई आंकड़े को छूकर एक नया विश्‍व कीर्तिमान भी बना डाला है. आज वे शानदार 88 रन बनाने के बाद आउट हुए. बैंगलोर टेस्ट में भी सचिन के पास लारा का रिकार्ड तोड़ने का मौका था लेकिन वह 49 के निजी स्कोर पर लारा के रिकार्ड से 14 रन पहले ही आउट हो गए.

सचिन के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में भी सर्वाधिक रन का रिकार्ड है. 417 एकदिवसीय मैचों में सचिन के नाम 16,361 रनों का रिकार्ड दर्ज है.

सर्वाधिक रनों का रिकार्ड बनाते समय सचिन के साथ दूसरे छोर पर सौरव गांगुली मौजूद थे. इसे महज संयोग ही कहा जा सकता है कि सचिन ने जब सुनील गावस्कर के सर्वाधिक शतकों का रिकार्ड तोड़ा था तब भी गांगुली ही दूसरी छोर पर उनका साथ दे रहे थे.

सचिन ने अब तक कुल 152 टेस्ट मैचों में 39 शतक व 49 अर्धशतकों की बदौलत 54.23 की औसत से ये रन बनाए हैं. टेस्ट मैचों में सचिन का उच्चतम स्कोर 248 रनों का है. सचिन ने यह उच्चतम स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2004 में बनाया था.

भारतीय टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने मास्टर ब्लास्टर की सराहना करते हुए कहा कि ‘सचिन के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करना और उनके साथ विकेट के दूसरे छोर पर खड़े रहना या उन्हें रन बनाते देखना बहुत ही सौभाग्य की बात है.’

आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी सचिन की तारीफ करते हुए कहा, ‘सभी जानते हैं कि सचिन एक महान क्रिकेटर हैं. उनमें अब भी रन बनाने की भूख है जिसे हमने बैंगलोर टेस्ट की दूसरी पारी में भी देखा है.’

ब्रायन लारा ने 11,953 रनों के लिए 131 टेस्ट मैच खेले वहीं सचिन ने यह रिकार्ड 152 टेस्ट मैचों में बनाए हैं. लारा ने 2005 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में खेलते हुए आस्ट्रेलिया के ही एलेन बार्डर के सर्वाधिक रनों के रिकार्ड को तोड़ा था.

Advertisement

सचिन का टेस्‍ट करियर

वर्ष  मैच   रन उच्‍च
स्‍कोर
 औसत
ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध
1991-2008
27
2414
241*
54.86
बांग्‍लादेश के विरुद्ध 2000-2007
5
556 248* 139.00
इंग्‍लैंड के विरुद्ध
1990-2007 22 1994
193
62.31
न्‍यूजीलैंड के विरुद्ध
1990-2003 16
1062
217
48.27
पाकिस्‍तान के विरुद्ध
1989-2007
18
1057 194*
42.28
द. अफ्रीका के विरुद्ध 1992-2008 20
1202
169
35.35
श्रीलंका के विरुद्ध 1990-2008 19
1408
148
56.32
वेस्‍टइंडीज के विरुद्ध 1994-2002 16 1328
179
57.73
जिम्‍बाब्‍वे के विरुद्ध 1992-2002 9
 918 201* 76.50

 

विभिन्‍न देशों में
सचिन का रिकार्ड
 वर्ष  मैच  रन उच्‍च
स्‍कोर
 औसत
ऑस्‍ट्रेलिया में
1991-2008
16
2414
241*
54.86
बांग्‍लादेश में 2000-2007
5
556 248* 139.00
इंग्‍लैंड में
1990-2007 13 1994
193
62.31
भारत में
1990-2008 65
1062
217
48.27
न्‍यूजीलैंड में 1990-2002
8
1057 194*
42.28
पाकिस्‍तान में 1989-2006 10
1202
169
35.35
द. अफ्रीका में 1992-2007 12
1408
148
56.32
श्रीलंका में 1993-2008 9 1328
179
57.73
वेस्‍टइंडीज में 1997-2002 10 1328
179
57.73
जिम्‍बाब्‍वे में 1992-2001
4
 918 201* 76.50

* सारे आंकड़ें 16 अक्‍टूबर, 2008 के अनुसार

Advertisement
Advertisement