टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वेंटी-20 से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. सचिन ने कहा है कि मैं आईपीएल में खेलूंगा लेकिन ट्वेंटी-20 से अब मैं संन्यास ले रहा हूं.
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के आगामी न्यू जीलैंड दौरे पर वह दो ट्वेंटी-20 मैच नहीं खेलेंगे. ट्वेंटी-20 मैच नहीं खेलने के अपने फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि वह मौजूदा टीम का संतुलन नहीं बिगाड़ना चाहते, जिसने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप जीता था.
सचिन ने कहा है कि वह आईसीसी अंपायर रेफरल प्रणाली से खुश नहीं हैं. इस सिस्टम से उनका पाला पहली बार पिछले साल भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर पड़ा था. उन्होंने कहा कि पिछली बार श्रीलंका में मुझे अंपायर रेफरल सिस्टम रास नहीं आया. इसमें भी अनिश्चितता की स्थिति रहती है.
सचिन ने कहा कि मैं अभी भी मैदानी अंपायरों के फैसलों को ही तरजीह दूंगा. पगबाधा के फैसले भी सौ फीसदी सही नहीं होते क्योंकि हॉक आई से 22 गज तक देखा जा सकता है, जिससे रेफरल सिस्टम इत्तेफाक नहीं रखता. इससे पता नहीं चल पाता कि गेंद स्टम्प पर लगती या नहीं.