प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सचिन तेंदुलकर को छात्रों के समक्ष मिसाल के तौर पर पेश किया, जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटर ने उनको धन्यवाद देते हुए कहा कि तैयारी सबके लिए अहम है, चाहे वह छात्र हो या खिलाड़ी.
Thank you @PMOIndia for the mention. Preparation is key for everyone..be it a student or a player. Focus makes the challenge less daunting. https://t.co/gqQsU1Lcfi
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 29, 2017
तेंदुलकर ने एक ट्वीट कर कहा, जिक्र के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री मोदी. तैयारी सबके लिए अहम है... चाहे कोई छात्र हो या खिलाड़ी. ध्यान केंद्रित करने से चुनौती कम होती है.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के सामने तेंदुलकर का उदाहरण दिया था. इसके बाद तेंदुलकर ने यह ट्वीट किया.
Look at the life of @sachin_rt. He kept challenging himself and bettered his own records. That is what is inspiring: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 29, 2017
मन की बात कार्यक्रम के बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा, सचिन रमेश तेंदुलकर के जीवन को देखिए. उन्होंने लगातार खुद से स्पर्धा की और अपने रिकार्ड को और बेहतर किया. यह प्रेरणादायक है. उन्होंने छात्रों से प्रतिस्पर्धा की बजाय अनुस्पर्धा (खुद से स्पर्धा) करने को कहा.