scorecardresearch
 

ट्वेंटी-20 वर्ल्‍डकप में नहीं खेलेंगे सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को इस साल वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेलने से इनकार कर दिया और कहा कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेलने के अपने रुख पर कायम हैं.

Advertisement
X

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को इस साल वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेलने से इनकार कर दिया और कहा कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेलने के अपने रुख पर कायम हैं.

Advertisement

तेंदुलकर 20 अप्रैल से 16 मई तक होने वाले विश्व कप के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की अगुआई में लोग बेहतरीन फार्म में चल रहे इस बल्लेबाज से अपना रुख बदलकर टी 20 विश्व कप में खेलने के लिए कह रहे हैं. तेंदुलकर ने हालांकि इस संभावना को खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘मैं आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 में नहीं खेल रहा. मैं 2007 के बाद ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेला हूं और मुझे नहीं लगता कि अब यह कोई मुद्दा है.’

Advertisement
Advertisement