मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को इस साल वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेलने से इनकार कर दिया और कहा कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेलने के अपने रुख पर कायम हैं.
तेंदुलकर 20 अप्रैल से 16 मई तक होने वाले विश्व कप के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की अगुआई में लोग बेहतरीन फार्म में चल रहे इस बल्लेबाज से अपना रुख बदलकर टी 20 विश्व कप में खेलने के लिए कह रहे हैं. तेंदुलकर ने हालांकि इस संभावना को खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा, ‘मैं आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 में नहीं खेल रहा. मैं 2007 के बाद ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेला हूं और मुझे नहीं लगता कि अब यह कोई मुद्दा है.’