एक बैट्समैन के बेटे से उम्मीद की जाती है कि वो भी बल्ला थामे ग्राउंड में चौके छक्के लगाता नजर आएगा और ये उम्मीदें ज्यादा बढ़ जाती हैं, जब बेटा क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का हो. लेकिन सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नया हुनर दुनिया के सामने आया है. ये छोटे मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट के साथ साथ कुकिंग का भी शौक रखते हैं.
सचिन तेंदुलकर दो दिन के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल डिस्ट्रिक्ट में थे. वहां अर्जुन को होटल के किचन में शेफ के साथ देखा गया. मुंबई के धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे अर्जुन फिलहाल नौवीं क्लास में हैं और बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन जब कुकिंग की बारी आती है, तो भी छोटे साहब के हाथों का जादू सबको चौंका देता है.
भोपाल के जिस होटल में अर्जुन अपने डैड के साथ रुके थे वहां उन्होंने खुद किचन में जाकर अपने और अपने दोस्तों के लिए कई तरह के ऑमलेट बनाए. कुछ ही समय में अर्जुन की दोस्ती होटल के सारे स्टाफ से हो गई. सबका कहना है कि अर्जुन अपने डैड की ही तरह बहुत विनम्र हैं.