मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे चरण में ‘गूगल’ पर प्रशंसकों द्वारा सर्च किये जाने वाले भारतीय क्रिकेटरों में शीर्ष पर हैं और उनके बाद दूसरा नंबर सौरव गांगुली का है.
गूगल इंडिया के 2010 के आंकड़ों के हिसाब से शेन वार्न आईपीएल तीन के दौरान सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और लगातार दूसरे साल वेबसाइट के शीर्ष लोकप्रिय क्रिकेटर रहे. गूगल इंडिया द्वारा दूसरी बार जारी किये गये इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा सर्च की गयी आईपीएल टीमें और खिलाड़ी रहते हैं.
वार्न ओवरआल तीसरे सबसे ज्यादा गूगल सर्च किये जाने वाले आईपीएल खिलाड़ी रहे. इनके बाद युवराज सिंह, राहुल द्रविड़ और बेट्र ली शामिल हैं. 10वें नंबर पर हरभजन सिंह बने हुए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग जैसे चर्चित नाम इस बार आईपीएल में धमाल नहीं दिखा सके और इसी कारण शीर्ष 10 की सूची से बाहर ही रहे. एडम गिलक्रिस्ट, रेयान हैरिस और प्रवीण कुमार क्रमश: सातवें, आठवें और नौंवे स्थान पर रहे.
टीमों में डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई इंडियंस को शीर्ष स्थान से हटाकर दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स तीसरे नंबर पर है जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स इस साल खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गयी.