रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर 16 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में मैदान पर उतरते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरे कर लेंगे लेकिन यह विश्व रिकॉर्ड नहीं होगा.
भारत में सबसे लंबा कॅरियर है सचिन का
यदि यह दिग्गज बल्लेबाज अगले दस साल 316 दिन तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बना रहता है तभी यह रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज हो पाएगा. तेंदुलकर हालांकि दो दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. उन्होंने भारत की तरफ से सबसे लंबे अंतरराष्ट्रीय कैरियर का रिकॉर्ड हाल में ही अपने नाम किया. पहले यह रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर था जिनका कैरियर 19 साल 310 दिन खिंचा था. संयोग से अमरनाथ ने 30 अक्टूबर 1989 को अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और इसके 15 दिन बाद तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय कैरियर का आगाज हुआ. सबसे लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स के नाम पर है जिन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच एक जून 1899 को और अंतिम मैच 51 वर्ष की उम्र में 12 अप्रैल 1930 को खेला था. उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर 30 वर्ष 315 दिन तक चला था जो विश्व रिकार्ड है.
टेस्ट मैचों में 15 हजारी होना चाहते हैं सचिन
तेंदुलकर अभी सबसे लंबे अंतरराष्ट्रीय कैरियर की सूची में 18वें नंबर पर काबिज हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में 24 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट तक वह मुश्ताक मोहम्मद और गैरी सोबर्स को पीछे छोड़कर 16वें नंबर पर पहुंच जाएंगे. यही नहीं मास्टर ब्लास्टर जब 2010-11 के क्रिकेट सत्र में उतरेंगे तो कोलिन काउड्रे, बॉबी सिम्पसन, जावेद मियादाद, नॉर्मन गिफर्ड और इमरान खान भी उनसे पीछे होंगे. भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने अपना पहला मैच 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था तब वह 16 साल 205 दिन के थे. तेंदुलकर ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने की इच्छा जतायी थी. अभी वह जिस दर से रन बना रहे हैं उस लिहाज से वह नवंबर 2011 तक इस मुकाम पर पहुंच सकते हैं और ऐसे में सबसे लंबे कैरियर की तालिका में भी शीर्ष दस में शामिल हो जाएंगे.
प्रदर्शन के मामले में सचिन के सामने कोई नहीं
तेंदुलकर ने अभी टेस्ट क्रिकेट में 12,773 और एकदिवसीय मैचों में 17,178 रन बनाये हैं और जितने भी क्रिकेटरों का अंतरराष्ट्रीय कैरियर उनसे अधिक लंबे समय तक खिंचा वे सभी प्रदर्शन के मामले में उनसे काफी पीछे हैं. इसके अलावा तेंदुलकर ने अपने दो दशक के कैरियर में जितने मैच खेले उतना कोई अन्य क्रिकेटर नहीं खेला है. तेंदुलकर ने अपने 20 साल के कैरियर में 159 टेस्ट, 436 एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच सहित कुल 596 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनके बाद श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का नंबर आता है जिनके नाम पर अभी 572 मैच दर्ज हैं. इन दोनों के अलावा किसी भी अन्य क्रिकेटर ने 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. विल्फ्रेड रोड्स ने तीन दशक तक चले अपने कैरियर में केवल 58 टेस्ट मैच खेले थे.
तेंदुलकर ने अबतक 809 मैच खेले
ब्रायन क्लोज और फ्रैंक वूली का अंतरराष्ट्रीय कैरियर भी 25 साल से अधिक समय तक खिंचा लेकिन उनके नाम पर क्रमश: 25 और 64 मैच ही दर्ज हैं. रोड्स के नाम पर हालांकि सर्वाधिक प्रथम श्रेणी मैच खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 32 साल के अपने क्रिकेट कैरियर में 1110 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 1000 से अधिक मैच खेलने वाले वे एकमात्र क्रिकेटर हैं. उनके जमाने में सीमित ओवरों के मैच नहीं होते थे. तेंदुलकर ने अब तक 261 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और यदि इसमें सीमित ओवरों के मैच जोड़ दिये जाते हैं तो यह संख्या 809 हो जाएगी. वैसे इन तीनों प्रारूप को मिलाकर सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड ग्रीम हिक (1214 मैच) के नाम पर है जिनका क्रिकेट कैरियर लगभग 26 साल तक चला.