scorecardresearch
 

रिकार्ड की नजर से सचिन का 49वां शतक

सचिन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर टेस्‍ट के तीसरे दिन शतक लगाकर अपने टेस्‍ट कैरियर का 49वां शतक लगाया.

Advertisement
X

सचिन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर टेस्‍ट के तीसरे दिन शतक लगाकर अपने टेस्‍ट कैरियर का 49वां शतक लगाया.

Advertisement

तेंदुलकर ने दूसरे दिन के खेल में टेस्‍ट क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे किए थे. सचिन ने 13 हजार से 14 हजार रन चार शतक और तीन अर्द्धशतक के साथ 12 पारियों में पूरी की.

साथ ही 2010 में सचिन ने अब तक नौ टेस्‍ट में सर्वाधिक 1047 रन बनाए हैं. सचिन से पीछे सहवाग 897 रन, इंग्‍लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने 880 रन, बांग्‍लादेश के तमीम इकबाल ने 837 रन ही बनाए हैं.

अब तक ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने 11 शतक लगाएं हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्‍यादा शतक लगाने का रिकार्ड जैक हॉब्‍स के नाम है. हॉब्‍स ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 12 शतक लगाए हैं, वहीं लारा, हैमंड, डेविड गॉवर और रिची रिचर्डसन ने नौ-नौ शतक लगाए हैं.

Advertisement
Advertisement