scorecardresearch
 

अकाली दल-बीजेपी ने चलवाया था AAP विधायक नरेश यादव पर झूठा मुकदमा: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दिल्ली से विधायक नरेश यादव को साज़िश का शिकार बताते हुए गलत आरोपों के लिए बीजेपी और अकाली दल से माफ़ी मांगने को कहा.

Advertisement
X
संजय सिंह
संजय सिंह

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दिल्ली से विधायक नरेश यादव को साज़िश का शिकार बताते हुए गलत आरोपों के लिए बीजेपी और अकाली दल से माफ़ी मांगने को कहा. संजय सिंह ने कहा पंजाब में अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के नेता पुलिस का ग़लत इस्तेमाल अपनी व्यक्तिगत राजनीति को साधने के लिए कर रहे हैं. ताज़ा मामले में सामने आए सच से यह साबित भी हो जाता है जिसमें आप विधायक नरेश यादव को झूठे बयान के आधार पर फंसाने की कोशिश की गई थी.

मलेरकोटला में कुरान की बेअदबी करने वाले आरएसएस के एक प्रचारक ने यह बात कुबूल की है कि उस पर पुलिस ने दबाव बनाया था कि वो इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक नरेश यादव पर झूठे आरोप लगाए ताकि पुलिस आप विधायक पर झूठा मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर सके. संघ प्रचारक को ऐसा ना करने पर उसके ख़िलाफ़ धारा 302 और 307 का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई और आप विधायक के खिलाफ जबरन उससे बयान दिलवाया गया. इससे यह साबित हो जाता है कि बादल परिवार और भारतीय जनता पार्टी पुलिस का बेजा इस्तेमाल करके आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगवा रही है.

Advertisement

शुक्रवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि 'जब भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधायकों के ख़िलाफ़ झूठे मुकदमे दर्ज करवाते-करवाते थक गई तो भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल ने पंजाब पुलिस का सहारा लेकर दिल्ली के विधायकों के ख़िलाफ़ मुकदमे लगवाना शुरु कर दिया. आम आदमी पार्टी के दिल्ली के महरौली से विधायक नरेश यादव का नाम कुरान की बेअदबी के मामले में गलत ढंग के घसीटा गया जिस झूठ पर से अब पर्दा उठ चुका है.

पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने साथ ही कहा कि 'अब जब यह साफ़ हो चुका है कि कुरान की बेअदबी के मामले में आप विधायक नरेश यादव पर फ़र्ज़ी और झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था तो क्या अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के वे नेता और कार्यकर्ता जिन्होंने उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर और आम आदमी पार्टी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था, अब वो जनता के बीच जाकर विधायक नरेश यादव और आदमी पार्टी से माफ़ी मांगेंगे?'

उन्होंने कहा कि हम देश की जनता को यह बताना चाहते हैं कि हम इस देश में भाईचारे की राजनीति करते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस देश में नफ़रत की राजनीति करती है. बीजेपी लोगों को धर्म और जातियों के आधार पर लड़ाने का काम करती है लेकिन आम आदमी पार्टी समाज के सभी धर्मों और जातियों में भाईचारा स्थापित करते हुए सबको साथ लेकर काम करती है. पंजाब में भी भारतीय जनता पार्टी और बादल परिवार अपने इसी नफ़रत फैलाने वाले एजेंडे के तहत ही काम कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी पंजाब की बेहतरी के लिए प्रयासरत है.'

Advertisement

गौरतलब हो कि पंजाब के मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में जमानत पर बाहर आए मुख्य आरोपी विजय कुमार के दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को क्लीनचिट देते हुए एक बड़ा खुलासा किया. विजय ने बताया कि उसने अपना पहला बयान पुलिस के दबाव की वजह से दिया था और पुलिस ने जबरदस्ती उसे आम आदमी पार्टी विधायक नरेश यादव को इस केस में फंसाने के लिए कहा था. इस पर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं ने कड़ा ऐतराज जताया है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर गुरप्रीत घुग्गी और खुद महरौली से विधायक नरेश यादव ने पंजाब की बादल सरकार पर आम आदमी पार्टी को पंजाब चुनाव से पहले बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

Advertisement
Advertisement