मध्य प्रदेश के उज्जैन में चले रहे सिंहस्थ कुंभ से बुरी खबर आई है. अचानक तूफान और बारिश आने से 7 लोगों की मौत हो गई. तूफान की चपेट में आने से लगभग 90 लोग जख्मी भी हो गए हैं. हादसे के बाद तेजी से राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वहां चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.
4 devotees and one sadhu die as pandal disintegrates and falls due to strong winds followed by heavy rainfall at #SimhasthKumbh2016, MP.
— ANI (@ANI_news) May 5, 2016
मुआवजे का ऐलान
पुलिस के मुताबिक तूफान की वजह से सिंहस्थ मेले में लगे कई पंडाल गिर गए. अचानक पंडाल गिरने से उसके चपेट में कई लोग आ गए. जिसमें से 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. इसके अलावा 80 से ज्यादा लोग जख्मी हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार गुरुवार को पंचकोशी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु एक पंडाल में आराम कर रहे थे, तभी तेज हवा चली और तेज बारिश के कारण पंडाल गिर गए. वहीं राज्य सरकार ने हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली घायल लोगों को 25 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
Pictures of pandal that fell down due to strong winds & rainfall in #SimhasthKumbh2016 (Ujjain) claiming 5 lives pic.twitter.com/aMwvd0MAe9
— ANI (@ANI_news) May 5, 2016
PM और CM ने जताया शोक
Anguished over the loss of lives at the Kumbh due to heavy rains. May Almighty give strength to the bereaved families to overcome the grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2016
I hope the injured recover quickly. I pray for the safety & well-being of all saints, pilgrims and tourists at the Kumbh.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2016
उज्जैन में तेज़ आँधी, बारिश से गिरे पंडाल के कारण हुई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यधिक पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 5, 2016
तूफान के बाद मची अफरा-तफरी
वहीं घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पंडाल के नीचे दो वाहन दबे हुए हैं. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. तूफान के बाद भारी बारिश का पानी तेजी से कई पंडालों में घुस गया. जिससे अफरा-तफरी मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. वहीं सड़क पर पानी भरने से श्रद्धालुओं को बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है.
उज्जैन सिंहस्थ कुंभ हादसे की तस्वीरें
30 प्रतिशत अस्थाई तम्बू उखड़े
उज्जैन संभागायुक्त रविन्द्र पस्तौर ने को बताया, ‘मेला क्षेत्र में सात लोगों की मौत हो गई और लगभग 90 लोग घायल हो गए.’ पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा ने बताया, ‘उज्जैन के उंडासा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई.’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएस चौहान ने बताया कि तेज हवाओं से मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के करीब 30 प्रतिशत अस्थाई तम्बू उखड़ गए हैं. इन्हें फिर से लगाने में करीब एक सप्ताह का वक्त लगेगा.
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने बुधवार को ही तूफान और बारिश का अलर्ट कर जारी किया था. जिसके बाद ये हादसा अब प्रशासन की तैयारी की पोल खोलने के लिए काफी है.
इनपुट- भाषा