साध्वी निरंजन ज्योति के शर्मनाक बयान से बैकफुट पर आई बीजेपी ने अब विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है. सत्तारूढ़ पार्टी ने शुक्रवार को विपक्ष पर संसद की कार्यवाही न चलने देने का आरोप लगाया. विपक्ष के लोकसभा के वॉकआउट के बाद कुछ बीजेपी सांसद और मोदी सरकार के मंत्री संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास जमा हुए और विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. मोदी बोले, गांव से हैं साध्वी
BJP MPs sing 'Raghupati Raghav Raja Ram' infront of Mahatma Gandhi's statue,pray to God to grant wisdom to Opposition pic.twitter.com/uXcpRiSCIV
— ANI (@ANI_news) December 5, 2014
बीजेपी ने खेला दलित कार्डनकवी ने कहा कि उनका (विपक्ष) मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वे बदलते दौर की राजनीति को समझें. अब देश में नकारात्मक राजनीति की जगह नहीं है.
गौरतलब है कि ऐसा अकसर देखने में नहीं आता कि संसद भवन परिसर में सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद ही प्रदर्शन करने लगें. इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस के खिलाफ धरना दिया था. बीजेपी ने इस धरने की कड़ी आलोचना की थी और इसे 'अराजकता' तक बता डाला था.