scorecardresearch
 

साध्वी मामला: सत्तारूढ़ BJP का विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन, खेला दलित कार्ड

साध्वी निरंजन ज्योति के शर्मनाक बयान से बैकफुट पर आई बीजेपी ने अब विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है. सत्तारूढ़ पार्टी ने शुक्रवार को विपक्ष पर संसद की कार्यवाही न चलने देने का आरोप लगाया

Advertisement
X
BJP Protest
BJP Protest

साध्वी निरंजन ज्योति के शर्मनाक बयान से बैकफुट पर आई बीजेपी ने अब विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है. सत्तारूढ़ पार्टी ने शुक्रवार को विपक्ष पर संसद की कार्यवाही न चलने देने का आरोप लगाया. विपक्ष के लोकसभा के वॉकआउट के बाद कुछ बीजेपी सांसद और मोदी सरकार के मंत्री संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास जमा हुए और विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. मोदी बोले, गांव से हैं साध्वी

Advertisement
बीजेपी ने खेला दलित कार्ड
प्रदर्शन कर रहे नेताओं में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल समेत कई नेता शामिल थे. ये नेता 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गाने लगे और ईश्वर से विपक्ष को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करने लगे. मुख्तार अब्बास नकवी ने तो यहां तक कह डाला कि विपक्ष साध्वी ज्योति को उनके दलित होने की वजह से निशाना बना रहा है.

नकवी ने कहा कि उनका (विपक्ष) मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वे बदलते दौर की राजनीति को समझें. अब देश में नकारात्मक राजनीति की जगह नहीं है.

गौरतलब है कि ऐसा अकसर देखने में नहीं आता कि संसद भवन परिसर में सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद ही प्रदर्शन करने लगें. इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस के खिलाफ धरना दिया था. बीजेपी ने इस धरने की कड़ी आलोचना की थी और इसे 'अराजकता' तक बता डाला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement