scorecardresearch
 

साध्‍वी प्रज्ञा ने एटीएस पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया

मालेगांव धमाके के आरोपियों ने मुंबई आतंकवाद निरोधी दस्‍ते (एटीएस) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के मालेगांव धमाके के आरोपियों ने मुंबई आतंकवाद निरोधी दस्‍ते (एटीएस) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने खुद के साथ बदसलूकी किए जाने की बात मकोका कोर्ट से कही है. साध्वी ने आरोप लगाया कि एटीएस ने उसे प्रताडि़त किया औऱ कपड़े उतार कर पीटने की धमकी दी गई.

इसके अलावा साध्वी ने ये भी कहा कि उसे एटीएस की हिरासत में अश्लील सीडी दिखाई और सुनाई गई. बाकी आरोपियों ने भी एटीएस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी शान साहु ने अदालत को कहा कि उसे गेस्ट हाउस में रख कर एटीएस के अधिकारियों ने उसकी खूब पिटाई की और एक सादे कागज़ पर दस्तखत भी लिए.

मुंबई एटीएस ने मालेगांव में धमाके के आरोप में इन आरोपियों को मकोका कोर्ट में पेश किया था. ये सभी आरोपी अबतक एटीएस की हिरासत में थे और इनकी हिरासत की मियाद आज ही खत्म हो रही है.

Advertisement
Advertisement