वर्ष 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले की एक मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बायकुला महिला बंदी गृह में एक कैदी ने उन पर हमला किया था.
साध्वी के वकील गणेश सोवानी ने विशेष मकोका अदालत के समक्ष एक अर्जी दाखिल कर कहा कि एक कैदी मुमताज शेख ने साध्वी पर एल्मुमीनियम की कटोरी से हमला किया. इसके बाद उनकी नाक और गले पर चोट आ गई. जेल प्रशासन ने मुमताज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
अदालत ने सोवानी को मुमताज के खिलाफ मजगांव मजिस्ट्रेट की अदालत में अलग शिकायत दर्ज कराने को कहा. सोवानी ने कहा कि अगर मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज शिकायत में कुछ ठोस नजर आता है तो जांच कराई जा सकती है.