scorecardresearch
 

अस्पताल में भर्ती हुईं साध्वी प्रज्ञा, मालेगांव मामले में नहीं पेश हुईं NIA कोर्ट में

साध्वी के वकील की मानें तो वह बुधवार को रात में अस्पताल में भर्ती थीं, हालांकि भर्ती होने से पहले साध्वी बुधवार शाम ईद की बधाई देने के लिए शहर के काजी के घर पहुंची थीं.

Advertisement
X
साध्वी प्रज्ञा (फाइल फोटो)
साध्वी प्रज्ञा (फाइल फोटो)

Advertisement

मालेगांव ब्‍लास्‍ट मामले में आरोपी और बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गुरुवार को एनआईए कोर्ट में पेश नहीं हो पाईं. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के वकील जेपी मिश्रा ने एनआईए कोर्ट से कहा कि वह बीती रात अस्पताल में भर्ती थीं, जिसके कारण वह नहीं आ पाईं. लेकिन शुक्रवार को वह कोर्ट में पेश होंगी.

बता दें कि एनआईए कोर्ट ने हाल ही में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को हर हफ्ते कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. बीते 17 मई को भी कोर्ट ने यह आदेश दिया था, लेकिन साध्वी ने पेशी से छूट मांगी थी. उन्हें कोर्ट ने छूट दी थी. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद कोर्ट ने अपने आदेश को दोहराते हुए हर हफ्ते पेशी का आदेश दिया था.

साध्वी के वकील की मानें तो वह बुधवार को रात में अस्पताल में भर्ती थीं. हालांकि भर्ती होने से पहले साध्वी बुधवार शाम ईद की बधाई देने के लिए शहर काजी के घर पहुंची थीं. सांसद बनने के बाद ये पहला मौका था जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मुसलमानों के बीच पहुंचीं. साध्वी अपने साथ मिठाई का डिब्बा लेकर भोपाल के शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी के घर पहुंचीं और ईद की मुबारकबाद दी.

Advertisement

अस्पताल में हुईं भर्ती

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बुधवार रात तबीयत खराब होने के चलते भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉक्टरों से सलाह लेकर साध्वी गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर हार चढ़ाने पहुंचीं.

हर हफ्ते पेश होने का है आदेश

17 मई को मुंबई में स्‍पेशल एनआईए कोर्ट ने 2008 मालेगांव ब्‍लास्‍ट मामले के सभी अभियुक्‍तों को सप्‍ताह में कम से कम एक दिन कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. इस मामले में मौजूदा बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, ले. कर्नल प्रसाद पुरोहित और सुधाकर चतुर्वेदी समेत अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को एक मस्जिद के निकट हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement