मालेगांव विस्फोट मामले की प्रमुख आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मंगलवार को दवाई ली और खाना भी खाया. इससे पहले उन्होंने यह कहकर दवा और खाना खाने से मना कर दिया था कि जेल प्रशासन उनके साथ ज्यादती कर रहा है.
साध्वी को कमजोरी की शिकायत के बाद नासिक के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के सर्जन डा. आर एस शिंगे ने कहा कि साध्वी की हालत स्थिर है. साध्वी का शहर के आयुर्वेद सेवा संघ में पिछले कुछ महीनों से स्पॉन्डिलाइटिस का इलाज चल रहा है.
साध्वी के जान के खतरे को देखते हुये उन्हें 16 मार्च को नासिक रोड केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित किया गया था. इस बीच नासिक रोड केंद्रीय कारागार प्रशासन की शिकायत पर सरकारवाडा पुलिस स्टेशन ने साध्वी के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज किया है.