भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने तलब किया है. जेपी नड्डा और बीएल संतोष के तलब करने के बाद साध्वी प्रज्ञा बीजेपी दफ्तर पहुंची.
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उस बयान पर तलब किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम नाली साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं. हम आपका शौचालय साफ करने के लिए बिल्कुल नहीं बनाए गए हैं. हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम इमानदारी से कर रहे हैं.
Bhopal BJP MP Pragya Thakur(file pic) has arrived at BJP office in Delhi to meet BJP Working President JP Nadda and BJP General Secretary(organization) BL Santhosh. pic.twitter.com/vRbq4GIAeP
— ANI (@ANI) July 22, 2019
बता दें कि बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने तंज कसते हुए ट्विटर किया, 'मैं प्रज्ञा ठाकुर के बयान से सहमत हूं, वो नाली और शौचालय साफ करने के लिए नहीं बनी, जो करने के लिए बनी हैं, वो किया, जो किया उसकी सजा नहीं उपहार उसको मिला.'
मैं प्रज्ञा ठाकुर के बयान से सहमत हूँ वो नाली और शौचालय साफ़ करने के लिये नही बनी जो करने के लिये बनी है उसने किया जो उसने किया उसकी सज़ा नही उपहार उसको मिला https://t.co/q08sVwmpky
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 21, 2019
गौरतलब है इससे पहले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर भी साध्वी प्रज्ञा घिर चुकी हैं. इस बयान के लिए पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस का जवाब तो वो पार्टी को दे चुकी हैं, लेकिन अभी तक पार्टी की तरफ से उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.