सादिक बाशा की आत्महत्या के मामले में चेन्‍नई पुलिस ने सुसाइट नोट बरामद कर लिया है. पत्र के मुताबिक वह सीबीआई के छापों से शर्मिंदा था."/> सादिक बाशा की आत्महत्या के मामले में चेन्‍नई पुलिस ने सुसाइट नोट बरामद कर लिया है. पत्र के मुताबिक वह सीबीआई के छापों से शर्मिंदा था."/> सादिक बाशा की आत्महत्या के मामले में चेन्‍नई पुलिस ने सुसाइट नोट बरामद कर लिया है. पत्र के मुताबिक वह सीबीआई के छापों से शर्मिंदा था."/>
 

सादिक बाशा आत्‍महत्‍या केस: पुलिस को सुसाइड नोट मिला

पूर्व संचार मंत्री ए राजा के करीबी सहयोगी रहे सादिक बाशा की आत्महत्या के मामले में चेन्‍नई पुलिस ने सुसाइट नोट बरामद कर लिया है. पत्र के मुताबिक वह सीबीआई के छापों से शर्मिंदा था.

Advertisement
X

पूर्व संचार मंत्री ए राजा के करीबी सहयोगी रहे सादिक बाशा की आत्महत्या के मामले में चेन्‍नई पुलिस ने सुसाइट नोट बरामद कर लिया है. पत्र के मुताबिक वह सीबीआई के छापों से शर्मिंदा था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बाशा ने सुसाइड नोट में अपने इस कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.

पुलिस के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आत्महत्या से पहले लिखे अपने पत्र में बाशा ने कहा कि वह अपने परिसरों पर सीबीआई छापों से बेहद शर्मशार था.’ अधिकारी ने कहा, अपने घर में फांसी लगाने और अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किये बाशा ने आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है और राजा की दशा पर शोक जताया है.

उन्होंने कहा कि पत्र में बाशा ने चेन्नई और अपने पैतृक परमबालुर स्थित अपने परिसरों पर सीबीआई के छापों की मीडिया द्वारा व्यापक कवरेज पर आक्रोश जताया है. माफी के साथ शुरू हुए इस लंबे पत्र में बाशा ने इच्छा जतायी है कि वह दोबारा जन्म ले और कहा है कि वह अपने भाई बहनों को खुश देखना चाहता है और साथ ही कहा है कि उसकी पत्नी और बच्चे शिक्षा हासिल करने के लिए चेन्नई में ही रहें.

Advertisement

इस बीच पुलिस ने बाशा की पत्नी बानू की शिकायत के बाद आत्महत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने कहा कि बानू ने आरोप लगाया है कि उसका पति 2जी स्पेक्ट्रम जांच के साथ सामंजस्य नहीं बिठा पाया.

Advertisement
Advertisement