भारत के खिलाफ अपने विष वमन को जारी रखते हुए जमात उद दावा के प्रमख हाफिज मोहम्मद सईद ने अब कहा है कि जम्मू कश्मीर को ‘भारतीय दासता’ से मुक्ति दिलाने के लिए ‘जिहाद’ ही एकमात्र रास्ता है.
भारत द्वारा वर्ष 2008 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में दोषी ठहराए जा रहे सईद ने पंजाब प्रांत में कल दास्का में जामिया मस्जिद मुक्कर्रम में संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही.
उन्होंने कहा कि ‘कश्मीरी शहीदों’ की शहादत जल्द ही सार्थक होगी और कश्मीर की आजादी का सूरज जल्द उगेगा.’ भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों कथित तौर पर बढ़ते मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों, हिरासत में मौतों और ‘मासूम कश्मीरियों के नरसंहार’का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतना को जगाने के लिए यह काफी है.’