मनमोहन और गिलानी की मुलाकात से पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच आतंकवाद पर सार्थक बातचीत हुई. भारतीय विदेश सचिव शिव शंकर मेनन और पाक विदेश सचिव सलमान बशीर के बीच करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में आतंकवाद पर विस्तार से बातचीत हुई. बैठक में हाफिज सईद का मुद्दा भी उठा.
कंपोजिट डॉयलॉग शुरू हो
बैठक में पाकिस्तान ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच कंपोजिट डॉयलॉग जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए, जबकि भारत ने इस बात पर जोर दिया कि मुंबई में आतंकवादी हमलों के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
इसके अलावा दूसरे द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बात हुई. मेनन और बशीर की आज फिर बैठक होगी, जिसमें मनमोहन-गिलानी की मुलाकात की रूपरेखा तय की जाएगी.