सीआरपीएफ ने रविवार को अपने विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के कमांडो को नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के जंगलों में तैनात कर दिया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ ने एसएएफ के पांच पलटन (करीब 150 जवान) को अपनी 62वीं बटालियन की मदद के लिये तैनात किया. गौरतलब है कि नक्सलियों ने मंगलवार को सीआरपीएफ की 62वीं बटालियन पर भीषण हमला कर दिया था जिसमें 75 जवानों की मौत हो गई थी.