scorecardresearch
 

सफाईगीरी अवॉर्ड 2017: अमित मिश्रा के गीतों पर थिरकी भीड़

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2017 के छठवें सत्र में सिंगर अमित मिश्रा ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया. इस सत्र में ग्लोबल क्लीनलीनेस इनीशिएटिव और एशियन गवर्नमेंट कैटेगरी के लिए विजेताओं का नाम घोषित किया गया.

Advertisement
X
अमित मिश्रा ने बताया कि सलमान के लिए गाना गाने के लिए उन्हें लंबी तैयारी करनी पड़ी
अमित मिश्रा ने बताया कि सलमान के लिए गाना गाने के लिए उन्हें लंबी तैयारी करनी पड़ी

Advertisement

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2017 के छठवें सत्र में सिंगर अमित मिश्रा ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया. इस सत्र में ग्लोबल क्लीनलीनेस इनीशिएटिव और एशियन गवर्नमेंट कैटेगरी के लिए विजेताओं का नाम घोषित किया गया.

इस सत्र में सिंगर अमित मिश्रा ने कुछ गीतों के साथ महफिल में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया. ग्लोबल क्लीनलीनेस इनीशिएटिव कैटेगरी के लिए स्वीडन की जोशा कारे को अवार्ड दिया गया. इस मौके पर जोशा ने कहा कि एक सिस्टेमैटिक अप्रोच के साथ भारत में यह काम किया जा सकता है.

इस सत्र के दौरान अमित मिश्रा ने यह भी बताया कि सलमान खान के लिए गाना के लिए उन्हें लंबी तैयारी करनी पड़ी थी. खासतौर पर सलमान के लिए गाना गाने के लिए उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती एक इनोसेंट आवाज के साथ-साथ एक दबंग जैसी पर्सनालिटी को प्रस्तुत करना था.

Advertisement

वहीं इसी सत्र के दौरान बेस्ट एशियन गवर्नमेंट क्लीनलीनेस इनीशिएटिव के तहत बांग्लादेश को अवार्ड के लिए चुना गया.

अमित मिश्रा से स्वच्छता से सेवा के क्षेत्र में उनके एक योगदान के विषय पूछा गया. अमित मिश्रा ने बताया कि उनका सेवा भाव यह है कि वह अपने आसपास के लोगों को यह संदेश देते रहें और जागरुक करते रहें कि वह सफाई पर विशेष ध्यान दें. इसके बाद अमित मिश्रा ने मन मा इमोशन की धुन पर अवार्ड समारोह में मौजूद लोगों को थिरकाया.

Advertisement
Advertisement