इंडिया टुडे सफाईगीरी अवॉर्ड 2017 के समापन समारोह में देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शिरकत की. स्वच्छ भारत के मिशन पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि पूरे देश को एक स्वच्छ भारत बनाने के लिए एक साथ आने की जरूरत है क्योंकि इसी से एक स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है.
नायडू ने कहा कि सफाईगीरी अवॉर्ड इस बात का बताता है कि सफाई के इस काम को तन, मन और धन के साथ किया जा सकता है. नायडू के मुताबिक इस काम को एक या दो साल में नहीं किया जा सकता. यह एक सतत चलते रहने वाला कार्यक्रम है. लोगों को स्वच्छता को अपनी आदत में शुमार करने की जरूरत है.
उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश के हर कोने में सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखने की जरूरत है. अपने संबोधन के दौरान इंडिया टुडे के सफाईगीरी अवॉर्ड मुहिम पर नायडू ने कहा कि इंडिया टुडे अपने योगदान से इंडिया टुमॉरो का निर्माण कर रहा है और उसका यह काम सराहनीय है.