भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही उन्हें साफ-सफाई की प्ररेणा मिली. साथ ही मनोज तिवारी ने कहा है कि वो अपने घर का टॉयलेट खुद साफ करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' की पहल को बढ़ावा देने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने 2015 में सफाईगीरी अवॉर्ड्स की शुरुआत की थी. इसी कड़ी में आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सफाईगीरी अवॉर्ड्स का पांचवां संस्करण हुआ. जिसमें सांसद मनोज तिवारी ने भी शिरकत की. जहां मनोज तिवारी ने आश्वासन दिया कि अगर दिल्ली में कोई मैला उठाता है तो वो इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे.
देश में कई जगहों पर सीवर की सफाई लोगों के जरिए की जाती है. इसके लिए टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल भारत में ज्यादा नहीं किया जाता है. कार्यक्रम में शामिल लेबर एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी की ट्रस्टी हेमलता कंसोटिया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में वाल्मिकी समुदाय के लोग सेप्टिक टैंक में जाने का काम आज भी करते हैं. इस समुदाय के युवा आज भी इस काम में लगे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इन लोगों को अधिकार नहीं है कि ये स्मार्ट सिटी में जाएं और अच्छी शिक्षा हासिल करें?
मनोज तिवारी के साथ इस कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी आंदोलन के संस्थापक बेजवाड़ा विल्सन भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए समाज में एक जाति इसी काम के लिए रखी गई है. उन्होंने सवाल किया कि एक तरफ चांद पर पहुंचने की बात की जाती है लेकिन सीवर साफ करने के लिए पीएम मोदी टेक्नोलॉजी विकसित क्यों नहीं करते? तो इसके जवाब में सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से मशीनें आ सकती है. हमें मैला साफ करने के ये हालात भी बदलने हैं और चांद पर भी पहुंचना है.
सेफ्टी किट मिलनी चाहिए
सीवर सफाई को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि जब तक तकनीक पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है तब तक सीवर को साफ करने के लिए लोगों को सेफ्टी किट तो मुहैया करवाई जानी चाहिए. साथ ही मनोज तिवारी ने आश्वासन दिया कि अगर दिल्ली में कोई मैला उठाता है तो वो इस पर जरूर कार्यवाही करेंगे.
मनोज तिवारी ने कहा कि साल 2014 से कई बदलाव आए हैं. आज मैले के इस्तेमाल से बिजली बनाई जा रही है. मैले से बायोगैस का उत्पादन किया जा रहा है. मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी के कारण वो काफी प्रेरित हुए. उन्होंने बताया कि दिल्ली आने और सांसद बनने के बाद से वो अपने घर का टॉयलेट खुद साफ करते हैं. साथ ही मनोज तिवारी ने बताया कि वो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ मिलकर पब्लिक टॉयलेट भी साफ कर चुके हैं.
किसे मिला Beat Manual Scavenging अवार्ड?
इस दौरान Beat Manual Scavenging अवार्ड हिमाचल प्रदेश के सोलन के बलदेव सिंह ठाकुर को दिया गया. बलदेव सिंह ने कहा कि 2006 में उनका गांव (नौनी) ओडीएफ बन गया था. इसके बाद राष्ट्रपति की ओर से पुरस्कार भी मिला था. बलदेव सिंह ने कहा कि वो राजपूत समाज से हैं, लेकिन वो अपने गांव का सार्वजनिक शौचालय खुद साफ करते हैं.