इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगीरी अवॉर्ड के तीसरे संस्करण में 16 कैटगरी में देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों अवॉर्ड बांटे गए. गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को नई दिल्ली के होटल द ललित के क्रिस्टल बॉलरूम में सफाईगीरी अवॉर्ड का वितरण किया गया. इस बार पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू रहे. कार्यक्रम की शुरुआत जयस, शानमुखप्रिया और ध्रुन टिक्कू ने गांधी जी के विश्व प्रसिद्ध भजन गाकर किया उसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की. नीचे देखें पूरे दिन चले कार्यक्रम के अपडेट्स...
कली पुरी ने बताई सफाई की महत्ता
अपने स्वागत भाषण में इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी ने सफाईगीरी अवॉर्ड के तीन साल के पूरे इतिहास का तो जिक्र किया ही साथ ही साथ सफाई की महत्ता और प्रधानमंत्री मोदी के इनिसिएटिव की बात भी की. इस मौके पर कली पुरी ने बताया कि यह अवॉर्ड समूह को स्वच्छता मिशन पार्टनर बनाए जाने के बाद शुरू किया गया. इस अवॉर्ड के तहत देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में अहम भूमिका अदा करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है. इस मौके पर कली पुरी ने कहा कि सफाईगीरी अभियान में महिलाएं काफी अहम भूमिका अदा कर सकती हैं.
I laud the @IndiaToday family for the proactive steps to further awareness on Swachhata. Congrats to all #Safaigiri awardees. https://t.co/Eb2IZMlMyj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2017
फाजिलपुरिया ने बांधा समा
स्वागत भाषण के बाद मंच पर आए फाजिलपुरिया ने अपने गानों से समां बांधा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला. आपको बता दें कि फाजिलपुर उनके गांव का नाम था. अपनी ताबड़तोड़ परफार्मेंस के बाद फाजिलपुरिया ने कहा, "झाड़ू लेकर सड़क पर चलने से स्वच्छता नहीं आएगी. यूथ को कुछ आइडिया लाने होंगे." इसके साथ ही उन्होंने अपना एक आइडिया भी साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक नारियल को आप गमले में बदल सकते हैं. फाजिलपुरिया ने इस मौके पर कहा कि मैं अपनी गंदी सोच को फ्लश करना चाहूंगा.
प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार ने गाए गाने
बॉलीवुड की फेमस सिंगर तुलसी कुमार ने सफाईगीरी अवॉर्ड के कार्यक्रम में अपनी खूबसूरत आवाज में कुछ गाने गाए और साथ ही साथ स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम होस्ट कर रही अंजना ओम कश्यप के साथ बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि सफाई की शुरुआत हो चुकी है. और जब एक बार शुरुआत हो जाए तो उसका परिणाम आना तय हो जाता है. तुलसी ने मंच से स्वच्छता को लेकर अपने द्वारा किए जाने वाले कामों की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि अपनी कंपनी और अपने घर से भी वे स्वच्छता मिशन में सहयोग कर रही हैं. इस मौके पर तुलसी कुमार ने भारत से गंदगी और करप्शन को फ्लश करने की बात भी कही.
इसी सेशन में कॉरपोरेट ट्रेलब्लेज़र के लिए इस बार के सफाईगीरी अवॉर्ड की घोषणा भी हुई, यह अवॉर्ड लुधियाना के भारती फाउंडेशन को अवार्ड दिया जाएगा. भारती फाउंडेशन के विजय चड्ढा ने कॉर्पोरेट ट्रेलब्लेज़र की श्रेणी में यह अवॉर्ड जीता. इसके अलावा आवास और स्वच्छता मंत्रालय और जन ग्रह ने बेस्ट सैनिटेशन एप्लिकेशन की श्रेणी में अवॉर्ड जीता.
जसलीन ने गिटार के साथ गाया गाना
प्लेबैक सिंगर जसलीन रॉयल ने गिटार के साथ 'लव यू जिंदगी' की लाइनों के साथ अपने सेशन की शुरुआत की. क्लीनेस्ट विलेज के लिए जसलीन ने विजेता की घोषणा की. अवॉर्ड रिसीव करने के लिए कार्यक्रम मैथ्यू ने बताया कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन लॉन्च करने से पहले ही उनका गांव खुले में शौच मुक्त हो चुका था. इसके बाद स्वच्छता पर बात करते हुए जसलीन ने कहा कि अपना घर साफ करना इतना आसान नहीं होता लेकिन अब तो लोग घर क्या गांव और शहर तक साफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि आने वाले समय में तस्वीर बदलती नजर आएगी.
जसलीन ने अपने सेशन में चंडीगढ़ का उदाहरण भी दिया कि कैसे एक शहर सबकुछ सुनियोजित करके चलता है. अंत में क्लीनेस्ट सिटी श्रेणी के लिए जसलीन ने वडोदरा शहर के नाम की घोषणा की. इसके लिए वहां के म्यून्सिपल कमिश्नर विनोद राव को अवॉर्ड दिया जाएगा.
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर द्वारा इंडिया टुडे सफाईगीरी लॉन्चिंग और उसके बाद विजेताओं का अभिनंदन किया. इस दौरान पेडनेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत की इस मुहिम की शुरुआत बहुत जरूरी थी. पेडनेकर ने कहा कि देश में बदलाव आना बहुत जरूरी है. हमें सफाई के प्रति अपनी सोच को बदलने की जरूरत है. अपनी फिल्म दम लगा के हइशा पर बोलते हुए कहा कि इस रोल से उन्होंने एक स्टीरियो टाइप ईमेज को तोड़ने में मदद मिली. पेडनेकर ने कहा कि जब तक हम पुरानी सोच को तोड़ेंगे नहीं समाज आगे नहीं बढ़ेगा. पेडनेकर ने ये मोह मोह के धागे के बोल गुनगनाकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया.
कार्यक्रम के दौरान पेडनेकर ने कहा कि हमारे देश में भी गंदगी फैलानों वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए. फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का जिक्र करते हुए पेडनेकर ने कहा कि यहां एक महिला ने दिखाया कि वह कैसे घर में एक टॉयलेट मौजूद नहीं होने पर अपनी शादी तोड़ने के लिए तैयार हो जाती है. यह एक स्ट्रॉन्ग मैसेज है और महिलाओं को सामने आने की जरूरत है.
भूमि पेडनेकर ने इस वर्ष का स्वच्छता ही चैंपियन अवार्ड दिया. यह अवार्ड ओपन डेफिकेशन फ्री हो चुके गांवों के प्रतिनिधियों को दिया गया.बाहुबली के गाने के साथ मधुश्री ने शुरू किया सेशन
सिंगर मधुश्री भट्टाचार्य बाहुबली-2 के फेमस गाने 'मोरे बंसी बजैया, नंद लाला कन्हैया' के साथ अपने सेशन की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने युवा फिल्म का गाना 'कभी नीम नीम' भी गाया. मंच से ही मधुश्री ने इस साल के गार्बेज गुरू अवॉर्ड के लिए अभिमान शेट्टी और नीतीश शेट्टी के नाम की घोषणा की.
बातचीत के दौरान मधुश्री ने बताया कि उन्हें मोहम्मद रफी के गाने बहुत पसंद हैं. उन्होंने अपनी आवाज में हंसते जख्म फिल्म का मोहम्मद रफी का गाया गाना 'तुम जो मिल गए हो...' भी गाया. कम्यूनिटी मोबलाइजर श्रेणी में शिरीश आप्टे को इस साल के लिए सफाईगीरी अवॉर्ड की घोषणा भी मधुश्री ने की. स्टेज पर आकर शिरीश ने अपने काम के लिए सम्मानित करने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप को धन्यवाद दिया.
प्लेबैक सिंगर शाशा तिरुपति के सेशन की शुरुआत हुई उनकी मनमोहक आवाज में फेमस हुए 'हम्मा... हम्मा' गाने के साथ, उसके बाद उन्होंने लगातार कई गाने गाए. शाशा डॉक्टर बनने जा रही थीं लेकिन उन्होंने डॉक्टरी छोड़ संगीत की दुनिया को चुना. बातचीत के दौरान शाशा ने बताया कि रहमान के संगीत ने उन्हें इस ओर मोड़ दिया. उन्होंने अपनी आवाज में अपनी लाइफ बदलने वाला वह गाना 'ओ हमदम बिन तेरे क्या जीना' भी गाया.
इस मौके पर शाशा ने कहा कि हमारा देश ही हमारा घर है, अगर हमारा घर साफ है तो देश भी साफ होगा. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामालया के सेठ दामोदरन का नाम इस साल के टॉयलेट टाइटन श्रेणी के सफाईगीरी अवॉर्ड के लिए घोषित किया. सेशन होस्ट कर रहे गौरव सावंत ने बताया कि जब शाशा छोटी थीं तो वे अपनी मां के साथ गाने गाती थीं और भजन भी गाती थीं. इसके साथ ही शाशा ने प्रसिद्ध कृष्ण भजन 'मधुबन में राधिका नाचे रे...' भी गाया, गाने के बोल पर ऑडियंश झूम उठी. शाशा ने कहा कि उन्होंने ये भजन 22 साल बाद गाया है. ऑडियंश ने तालियां बजाकर शाशा का शुक्रिया अदा किया.
अपने संगीत करियर में सबसे कठिन गाने की बात करते हुए शाशा ने बताया कि ओके जानू फिल्म के लिए तमिल भाषा में गाया हुआ उनका गाना अब तक सबसे कठिन रहा. सफाईगीरी के मंच से शाशा ने उस गाने को फिर गाया. शाशा ने रिवर क्लीनिंग इनीशिएटिव के सफाईगीरी अवॉर्ड के लिए थुथापूझा समरक्षना समिति के नाम की घोषणा भी की. अंत में शाशा ने दर्शकों की डिमांड पर 'अभी ना जाओ छोड़कर' एक बार फिर गाया.
जयस, शानमुखप्रिया और ध्रुन टिक्कू ने की मस्ती
अगले सेशन में जयस, शानमुखप्रिया और ध्रुन टिक्कू ने जमकर मस्ती की. सेशन होस्ट कर रही स्वेता सिंह के नटखट अंदाज में जवाब दिए और गाने भी गाए. जयस लगातार स्वेता की कॉपी करते रहे और एंकरिंग की कोशिश करते रहे. सेशन में पहले शानमुखप्रिया और फिर ध्रुन ने गाना गाया. अंत में जयस ने गाना गाया 'अच्छा चलता हूं...'. ध्रुन ने गंदगी को फ्लश किया तो शानमुखप्रिया ने कचरे को फ्लश किया. वहीं इस दौरान जयस ने फ्लश के साथ भी मस्ती की.
मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाए... गाने के साथ अमित मिश्रा ने की एंट्री
सिंगर अमित मिश्रा ने कहा कि वे च्यूंगम नहीं खाते लेकिन कभी भी वे रैपर सड़क पर नहीं फेंकते. उन्होंने कहा कि आप अगर धीरे-धीरे सुधार लाएंगे तो आदत बन जाएगी. जिसके बाद गलती से भी गलती नहीं होगी. सफाईगीरी के स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस के दौरान डांस मूव्स भी किए. जिसके बाद ऑडियंस में भी तमाम लोग अपनी सीट छोड़ डांस करने लगे. गाना था... 'यही उमर है कर ले गलती से मिस्टेक'. अमित मिश्रा ने कार्यक्रम के ऑडियंश की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऑडियंश के जोश को देखकर उनके अंदर भी जोश आ रहा है. इस दौरान अमित मिश्रा ने बेस्ट ग्लोबल क्लीनीनेश इनीशिएटिव श्रेणी के सफाईगीरी अवॉर्ड के लिए मिस जोसा कारे के नाम की घोषणा की.
अमित मिश्रा ने सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का गाना 'सजन रेडियो' गाना जब शुरू किया तो ऑडियंस एक बार फिर झूम उठी. ऑडियंस की मस्ती देश अमित भी स्टेज छोड़ उनके बीच पहुंच गए और जमकर डांस किया. स्वच्छता पर बात करते हुए अमित मिश्रा ने कहा कि लखनऊ बदल रहा है. लखनऊ में लोग सफाई को लेकर जागरुक हो रहे हैं, जो नहीं हुए हैं उन्हें कुछ दिन में जागरुक हो चुके लोग ही जागरुक कर देंगे. इसके साथ ही बेस्ट एशियन गवर्नमेंट इनीशिएटिव के लिए बांग्लादेश के नाम की घोषणा की. अंत में अमित मिश्रा ने फेमस सांग 'मन मा इमोशन जागे रे...' गाया तो ऑडियंस ने जम कर एंज्वाय किया.
सुन रहा है ना तू... के साथ मंच पर छा गए अंकित तिवारी
अंकित तिवारी ने मंच पर आने के साथ अपने फेमस सांग 'सुन रहा है ना तू...' से सेशन की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने 'गलियां... गलियां' की भी कुछ लाइनें गाईं. स्वच्छता पर बात करते हुए अंकित ने कहा, "जहां भी गंदगी दिखे वहां गाना गाना चाहिए कि... सुन रहा है ना तू, गंदगी दिख रही है यहां...". अंकित ने आगे कहा कि पहले हम सब्जी के छिलके सड़क पर फेंक देते थे, लेकिन अब मैं ऐसा नहीं करता. बदलाव नजर आ रहा है. लोगों को पता है लेकिन आलस करते हैं. इसलिए घर में बैठ-बैठे कूड़ा बाहर फेंक देते हैं. अपने सेशन के दौरान अंकित तिवारी ने देश से भ्रष्टाचार को भगाने के लिए फ्लश का बटन दबाया. अंकित ने इसी दौरान टेक आइकन कैटेगरी के लिए अंकित तिवारी ने शरद काले के नाम की घोषणा की. इसके बाद अगली कैटेगरी वॉटर सेवियर कैटेगरी के लिए अंकित ने सफाईगीरी अवॉर्ड के लिए दिलासा के नाम की घोषणा की.
'गंदी बात' करके छा गए नकश अजीज
सिंगर नकश अजीज ने अपने सेशन की शुरुआत फेमस सांग 'गंदी बात' से की. हालांकि उन्होंने गाने से पहले ये भी कहा कि देश के लोग अब सड़कों पर गंदी बात ना करें. सेशन में स्वच्छता पर बात करते हुए सिंगर नकश अजीज ने बताया कि हाल ही में जब वे मैसूर गए तो देखते ही रह गए. उन्होंने कहा, "मुंबई भेलपूरी जैसा है. सबकुछ वहीं है. हाईराइज बिल्डिंग भी मिलेगा और गार्बेज ग्राउंड भी."
सेशन के दौरान ही नकश अजीज ने क्लीनेस्ट रिलीजियस प्लेस कैटेगरी में गोल्डन टेंपल के नाम की घोषणा की. इसके लिए IAS शिवदुला सिंह स्टेज पर पहुंचे. दूसरी कैटेगरी मोस्ट इफेक्टिव स्वच्छता एंबेसडर कैटेगरी में अमिताभ बच्चन के नाम की घोषणा हुई. अमिताभ बच्चन व्यस्तता के चलते अवॉर्ड लेने कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हालांकि उन्होंने अपना ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करके भेजा था जिसे वहीं ऑडियंस को सुनाया गया. अजीज ने सेशन के दौरान नैरो माइंड को फ्लश आउट भी किया. सेशन के अंत में नकश अजीज ने 'जबरा फैन' भी गाया जिसे सुनकर ऑडियंस झूम उठे.
मोहित चौहान ने कहा सख्ती जरूरी
'सड्डा हक' फेम सिंगर मोहित चौहान जब मंच पर पहुंचे तो 'सड्डा हक' की धुन पर ऑडियंस झूम उठी. सफाई की बात करते हुए मोहित चौहान ने कहा सिस्टम में सख्ती बहुत जरूरी है. इसके लिए उन्होंने 'ड्रंक एंड ड्राइव' का उदाहरण भी दिया. सेशन के दौरान मोहित चौहान ने क्लीनेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में सफाईगीरी अवॉर्ड के लिए माहे, पुडुचेरी के नाम की घोषणा की. इसके साथ ही बेस्ट पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) फॉर क्लीननिनेशन कैटेगरी के लिए हिन्दुस्तान जिंक के नाम की घोषणा की. मोहित चौहान ने बेहद डिमांडिंग सांग 'नादां परिंदे...' भी सुनाया. सेशन के दौरान ही मोहित चौहान ने डि-फॉरेस्टेशन को हमेशा के लिए फ्लश आउट करने की बात की और फ्लश बटन बताया. इसके बाद मोहित चौहान ने जब वी मेट का फेमस गाना 'तुमसे ही...' गाया तो ऑडियंस झूम उठी.
अपने सेशन में मोहित ने बताया कि वे साइंस स्कॉलर थे लेकिन अपने प्रयासों से वे म्यूजिक इंडस्ट्री में आए. उन्होंने कहा वे साइंस पढ़ते थे लेकिन पहाड़ों को देखकर गाना गाने का मन करता था. उनके दोस्त जो म्यूजिक का कोर्स कर रहे थे वे उनके साथ गाने गुनगुनाया करते थे. उन्होंने अपनी कोशिशों से हुनर को निखारा. इस दौरान मोहित ने पीएम मोदी के कौशल विकास योजना की काफी तारीफ भी की. अंत में मोहित चौहान ने प्रसून जोशी का लिखा रंग दे बसंती फिल्म का गाना 'खूं चला' भी गाया.
अरुण पुरी बोले- गंदगी के खिलाफ जारी रहेगी जंग
इंडिया टुडे के ग्रुप एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने तीसरे सफाईगीरी अवार्ड 2017 के समारोह में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया बेहद अहम मिशन है. अरुण पुरी ने बताया की तीन साल पहले स्वच्छता मिशन में लोगों की सहभागिता को सम्मामित करने के लिए इस अवॉर्ड की शुरुआत की गई. अरुण पुरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन देश में नई नौकरी पैदा करने का भी बड़ा जरिया बन सकता है. इसके साथ ही स्वच्छता के लिए यह लड़ाई निरंतर चलती रहेगी. अरुण पुरी ने अपने कीनोट अड्रेस के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सफाईगीरी अवार्ड के लिए दिया गया संदेश सुनाया.
नायडु ने कहा स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत
इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2017 के समापन समारोह में देश के उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडु ने शिरकत की. स्वच्छ भारत के मिशन पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि पूरे देश को एक स्वच्छ भारत बनाने के लिए एक साथ आने की जरूरत है क्योंकि इसी से एक स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है. नायडु ने कहा कि सफाईगीरी अवार्ड इस बात का बताता है कि सफाई के इस काम को तन, मन और धन के साथ किया जा सकता है. नायडु के मुताबिक इस काम को एक या दो साल में नहीं किया जा सकता. यह एक सतत चलते रहने वाला कार्यक्रम है. लोगों को स्वच्छता को अपनी आदत में शुमार करने की जरूरत है.
अंत में बंटे अवॉर्ड
उपराष्ट्रपति के कीनोट एड्रेस के बाद साल 2017 के लिए 16 कैटेगरी के सफाईगीरी अवॉर्ड बांटे गए. 16 विभिन्न कैटेगरी में उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों को उपराष्ट्रपति ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया. इस दौरान इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी भी स्टेज पर मौजूद रहे.
बापू के भजन के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
अंत में जयस ने बापू के विश्वप्रसिद्ध भजन 'रघुपति राघव राजाराम...' गाकर कार्यक्रम का समापन किया.
आपको बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप ने सफाईगीरी अवॉर्ड की शुरुआत 2015 में किया था. गौरतलब है कि उसी साल पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भी लॉन्चिंग हुई थी. इस साल इस समारोह की थीम 'गंदगी दहन सफाईगीरी के संग' है, जिसका लक्ष्य आज हमारे देश की प्रमुख बुरी चीजों को ध्वस्त करना है और देश के क्लीन चैंपियन्स का सम्मान करना है.