scorecardresearch
 

ट्रेन में दुल्हन का सामान हुआ चोरी, ट्वीट कर रेल मंत्री को शादी में बुलाया

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर तामाम दावे करता है लेकिन यात्रा के दौरान हो रही घटनाएं इन दावों का पोल खोल देती हैं. पिछले 11 दिन में लूट, चोरी और दुर्व्यवहार के 365 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर तामाम दावे करता है लेकिन यात्रा के दौरान हो रही घटनाएं इन दावों का पोल खोल देती हैं. पिछले 11 दिन में लूट, चोरी और दुर्व्यवहार के 365 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.

चोरी की शिकार एक दुल्हन भी हुई. मामला जबलपुर का है. गत 6 मई को चौकसे परिवार बेटी सोनल की शादी के लिए श्रीधाम एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए चली. ट्रेन में चोरों ने ट्रॉली बैग काटकर दुल्हन के मंगलसूत्र समेत 16 लाख के जेवर चुरा लिए. घटना के बाद सुल्हन सोनल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को एक बेहद भावनात्मक ट्वीट किया. सोनल ने लिखा, 'मैं और मेरा परिवार इस घटना से टूट चुके हैं. इसके बाद भी हम अपने कार्यक्रम की तरफ इस उम्मीद से बढ़ रहे हैं कि आप दोषियों पर कार्रवाई करेंगे. मैं आपको अपनी शादी में आने का निमंत्रण दे रही हूं. शादी का कार्ड भेज रही हूं.’

Advertisement

इस मामले में जीआरपी अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है.

इस मसले पर सोनल एक के बाद एक टवीट कर रही हैं. इस संबंध में उनके द्वारा किए गए आखरी ट्वीट से यह साफ होता है कि इस मसले पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement