‘भगवा आतंकवाद’ पर गृहमंत्री पी चिदंबरम के वक्तव्य ने शिवसेना की त्यौरियां चढ़ा दी हैं. इस वक्तव्य के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने चिदंबरम के इस्तीफे की मांग की है.
उद्धव ने संवाददाताओं से कहा, ‘चिदंबरम को ऐसी टिप्पणी पर इस्तीफा दे देना चाहिए. एक आदमी, जिसे आतंकवाद का वास्तविक रंग नहीं समझ आता, उसे चले जाना चाहिए.’’ उद्धव ने चिदंबरम से पूछा, ‘‘क्या आपको कश्मीर में हो रहा रक्तपात नहीं दिखाई देता. अजमल कसाब और अफजल गुरु कौन हैं?’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को तथाकथित ‘भगवा आतंकवाद’ पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.’ चिदंबरम ने इसके पहले कहा था कि पिछले दिनों में ‘भगवा आतंकवाद’ ने सिर उठा लिया है. पार्टी के मुखपत्र के संपादकीय में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा गया है, ‘हिंदुओं को अगर यहां रहना है, तो उन्हें ‘महात्मा कसाब’ और ‘धर्मात्मा अफजल गुरु’ से माफी मांगनी चाहिए.’