scorecardresearch
 

सहारा प्रमुख के पास केवल 3 करोड़ की संपत्ति!

सहारा समूह ने दावा किया कि उसके प्रमुख सुब्रत राय की निजी संपत्ति केवल 3 करोड़ रुपये के करीब है. निवेशकों का 24,000 करोड़ रुपये लौटाने के लिये पैसा जुटाने को लेकर संपत्ति बेचे जाने की आशंका के बीच सहारा समूह ने यह बात कही है.

Advertisement
X
सुब्रत राय
सुब्रत राय

सहारा समूह ने दावा किया कि उसके प्रमुख सुब्रत राय की निजी संपत्ति केवल 3 करोड़ रुपये के करीब है. निवेशकों का 24,000 करोड़ रुपये लौटाने के लिये पैसा जुटाने को लेकर संपत्ति बेचे जाने की आशंका के बीच सहारा समूह ने यह बात कही है.

Advertisement

SEBI के सामने हाजिर हुए सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय
सहारा समूह के चेयरमैन समेत कंपनी के तीन शीर्ष अधिकारियों, वंदना भार्गव, आर एस दुबे तथा अशोक राय चौधरी, को बाजार नियामक ने मुंबई स्थित अपने मुख्यालय में बुधवार को तलब किया था. बैठक के बाद सहारा समूह ने बयान में कहा कि राय तथा अन्य ने अपनी निजी संपत्ति का ब्योरा सेबी को दिया.

समूह ने कहा कि सुब्रत राय की निजी संपत्ति करीब 3 करोड़ रुपये है. समूह ने संपत्ति के बारे में ब्योरा रखा जिसे सेबी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.

सहारा विवाद: मुश्किल में, पर बे-सहारा नहीं
सेबी ने राय और सहारा समूह के तीन अन्य शीर्ष अधिकारियों को सम्मन जारी कर व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के लिए कहा था ताकि उनकी व्यक्तिगत एवं सहारा फर्मों की संपत्तियों के ब्यौरों की जांच कर सके. सेबी निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए उनकी और उनकी कंपनियों की सम्पत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया में लगा है.

Advertisement
Advertisement