सहारा इंडिया ग्रुप की मुसीबत और बढ़ चली है. सेबी ने सहारा के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है जिसमें सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को जेल भेजने की अपील की गई है.
सेबी की अपील में सुब्रत रॉय का पासपोर्ट भी ज़ब्त करने की गुहार लगाई गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को निर्देश दिया था कि वो निवेशकों का पैसा लौटा दे. ऐसा नहीं होने पर सेबी ने सहारा के खिलाफ़ अपील कर दी है.
सेबी की याचिका पर अप्रैल के पहले हफ्ते में सुनवाई होगी, हालांकि सेबी के वकील ने सुनवाई पहले करने की अपील की थी.
इसके साथ ही सेबी ने दो और सहारा निदेशकों की हिरासत और उनके पासपोर्ट जब्त करने की मांग भी की है. सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से आज्ञा मांगी है कि जो पैसे उसने सहारा से जब्त किए हैं, उसे निवेशकों में बांट दिया जाए.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की दो कंपनियों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन को निवेशकों से जुटाए गए 24, 000 करोड़ रुपये लौटाने को कहा था.