scorecardresearch
 

टीएस ठाकुर के बाद सुप्रीम कोर्ट किसे सौंपेगा सहारा केस?

सहारा डायरीज के मामले में पीठ का नेतृत्व करने वाले चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने नई पीठ के गठन का फैसला किया है.

Advertisement
X
टीएस ठाकुर
टीएस ठाकुर

Advertisement

सहारा डायरीज के मामले में पीठ का नेतृत्व करने वाले चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने नई पीठ के गठन का फैसला किया है.

सर्वोच्च न्यायालय का कहना है कि अगले सप्ताह में इस पीठ का निर्णय ले लिया जाएगा. कोर्ट ये तय करेगा कि अब इस पीठ का नेतृत्व कौन करेगा और कितने अन्य न्यायाधीश इसमें शामिल होंगे.

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले सहारा डायरीज के मामले में सहारा समूह को बड़ी राहत मिली है. इनकम टैक्स सेटलमेंट कमीशन ने सहारा पर लगे आरोपों पर चल रही कार्यवाही रोक दी है. कमीशन ने छापे में मिले पैसों के लेनदेन के कागजों को सबूत की तरह मानने से इनकार कर दिया है.

गौरतलब है कि साल 2014 में आयकर विभाग ने सहारा पर छापे की कार्यवाही की थी, जिसमें कई पन्ने मिले थे और उनमें गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे नेताओं को पैसे देने का ज़िक्र था. अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी ने इन पेमेंट्स को लेकर प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश भी की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कंपनियों से करोड़ों रुपये का घूस लेने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement