scorecardresearch
 

सहारनपुर हिंसा के पीछे मायावती, BJP सांसद विनय कटियार का आरोप

कटियार का दावा था कि सहारनपुर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार दोनों पक्षों को बिठाकर सुलह में जुटी है. लेकिन सहारनपुर और यूपी की जनता समझ चुकी है कि हिंसा के पीछे मायावती का हाथ है.

Advertisement
X
सहारनपुर हिंसा के पीछे मायावती का हाथ- विनय कटियार
सहारनपुर हिंसा के पीछे मायावती का हाथ- विनय कटियार

Advertisement

सहारनपुर में जातीय हिंसा को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने वहां के हालात के लिए मायावती को जिम्मेदार ठहराया है.

'वोटों की राजनीति कर रहीं मायावती'
आजतक के साथ बातचीत में कटियार ने आरोप लगाया कि सहारनपुर में जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे मायावती का हाथ है. कटियार का कहना था कि मायावती चुनाव हार चुकी हैं लेकिन अब वो अगले आम चुनाव के मद्देनजर वोटों की सियासत कर रही हैं.

'मायावती की है भीम आर्मी'
विनय कटियार की मानें तो सहारनपुर में सामने आए दलित संगठन भीम आर्मी के पीछे भी मायावती भी हैं. कटियार के मुताबिक इस बात की पोल खुलने के बाद मायावती झूठ बोल रही हैं. उनका मानना है कि मायावती को इस रणनीति से कोई फायदा नहीं होगा.

Advertisement

'समझौते में जुटी सरकार'
कटियार का दावा था कि सहारनपुर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार दोनों पक्षों को बिठाकर सुलह में जुटी है. लेकिन सहारनपुर और यूपी की जनता समझ चुकी है कि हिंसा के पीछे मायावती का हाथ है.

निशाने पर समाजवादी पार्टी
कटियार ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ भी मोर्चा खोला. एसपी सांसद नरेश अग्रवाल ने सहारनपुर में हिंसा के बाद सूबे में राष्ट्रपति शासन की मांग की थी. कटियार ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के वक्त सहारनपुर जैसी घटनाएं रोजमर्रा की बात थीं. लेकिन अग्रवाल को उस वक्त राष्ट्रपति शासन की याद नहीं आई. हालांकि कटियार ने माना कि यूपी सरकार को कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement